मुर्गी फार्म हाउस जा रहे युवक पर धारदार हथियार से हमला

30

लालगंजःरायबरेली बाइक से अपने मुर्गी फार्म हाउस जा रहे युवक पर धारदार हथियार से हमला बोल रुपए छीनने के मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई है।सिविल लाइन रायबरेली निवासी गरुण कुमार सिंह का कहना है कि उसका भाई अरुण कुमार सिंह लालगंज क्षेत्र के पूरे दिर्गज मजरे लालूमऊ गांव में अपने मामा की भूमि पर मुर्गी फार्म हाउस खोल रहा है। वह अपने मामा के लड़के मलखान सिंह के साथ मंगलवार की रात लगभग 8:00 बजे पाइप लेकर बाइक से जा रहा था। जैसे ही वह ग्राम पुरे चोरइहा मजरे मीठापुर के पास पहुंचा सामने से बोलेरो सवार चंद्रशेखर पुत्र सुंदर, शिवदत्त पुत्र चंद्रशेखर,गुड्डू पुत्र चंदन बाजपेई ,नीरज साहू पुत्र गया प्रसाद सभी निवासी गण ग्राम चिलौला तथा अमित पुत्र मुन्ना निवासी पुरे शुक्लन मजरे सोन्डासी ने उसे रोक लिया और जबरन बुलेरो के भीतर खींचने का प्रयास किया।विरोध करने पर चंद्रशेखर ने धारदार हथियार से उसके ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया जिसमें अरुण सिंह के सिर पर गंभीर चोट आई है.वही आरोपितों ने अरुण की जेब में पड़े लगभग 2600रुपये भी छीन लिए।अरुण द्वारा शोर मचाने पर प्रतिवादी जान से मारने की धमकी देते हुए बोलेरो से भाग निकले। बताया गया है कि आरोपी चंद्रशेखर चिलौला गांव का ग्राम प्रधान है। मामले का शिकायती पत्र लालगंज पुलिस को दिया गया है ।घायल का उपचार रात में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में कराया गया जहां गंभीर दशा में उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।कोतवाल जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है।

संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleनवनिर्मित प्रतिष्ठान आदित्य ट्रेडर्स का हुआ शुभारंभ
Next articleशराब की दुकानों में छापेमारी कर वसूला जुर्माना