डलमऊ पुलिस की रात्रि गस्त की खुली पोल चौराहे पर हुई चोरी

67

डलमऊ रायबरेली – पुलिस रात्रि पेट्रोलिंग करने के बजाय आराम फरमाती है। ऐसा हम नहीं बरारा चौराहे पर हुई चोरी की वारदात पुलिस पर प्रश्न खड़ा करती है। यही वजह है कि चोरी और लूट की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। चोरों द्वारा एक ही दुकान पर 6 महीने के भीतर दो बार चोरी की वारदात को अंजाम देकर यह जाहिर कर दिया है कि क्षेत्र में पुलिस का नहीं बल्कि चोरों का दबदबा कायम है। जबकि पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार का साफ-साफ मातहतो को निर्देश है कि हर चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे लेकिन गदागंज थाना की पुलिस कप्तान की बातों को शायद मानना नहीं चाहती हैं। बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा कपड़े की दुकान में नकब लगाकर लगभग तीस हज़ार रुपये चोरों द्वारा चोरी की वारदात की गई है। भुक्तभोगी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।
गदागंज थाना क्षेत्र के बरारा चौराहे के पास मोनू त्रिपाठी की कपड़े की दुकान है। बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के पीछे दीवार में नकाब लगाकर पांच हज़ार रुपये की नगदी समेत तीस हजार रुपये का सामान चोरों द्वारा पार कर दिया गया है। सुबह जब दुकान मालिक मोनू त्रिपाठी दुकान खोलने के लिए आया और शटर उठाया तो देखा कि सामान बिखरा पड़ा हुआ था। जिसपर वह अवाक रह गया। उसने सूचना आसपास के लोगों को दी। उसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। भुक्तभोगी द्वारा तहरीर दी गई लेकिन पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत नही किया है।इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी अमर नाथ यादव ने बताया की मामला संज्ञान में आया है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleअन्न योजना कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Next articleकरंट की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत