लालगंजःरायबरेली प्रशासन के सामने किराएदार गिड़गिड़ाता रहा लेकिन पुलिस प्रशासन ने एसडीएम के आदेश का हवाला देते हुए दुकान को ध्वस्त करा दिया। दुकान के मलबे में दबने से किराएदार का सामान क्षतिग्रस्त हो गया बताया गया है माया शुक्ल पत्नी जय शंकर शुक्ला निवासी सब्जी मंडी लालगंज के करुणा बाजार चौराहे के निकट स्थित एक दुकान का बैनामा लिया था जिसमें अनूप वाजपेयी निवासी आलमपुर किरायेदार के रूप में दुकान कर रहा था। माया शुक्ल ने उपजिलाधिकारी लालगंज न्यायालय में शिकायती पत्र देते हुए दुकान को जर्जर बताकर खाली कराने की गुहार लगाई थी माया का कहना था कि यदि बरसात आदि के चलते दुकान गिरती है तो जान माल का खतरा बन सकता है।अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत लालगंज समेत लोक निर्माण विभाग व कोतवाली पुलिस द्वारा भी उपजिलाधिकारी को दी गई रिपोर्ट में क्या कहा गया था कि दुकान पूरी तरह से जर्जर है जिसके चलते वह किसी भी समय गिर सकती है। इस पर उपजिलाधिकारी विजय कुमार ने 19 अगस्त को दुकान खाली कराते हुए जर्जर दुकान गिरवाए जाने के निर्देश दिए थे।बुधवार सुबह लगभग 8 बजे तहसील प्रशासन में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच जेसीबी से दुकान को ढ़हवा दिया।
सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट