आखिर धर ही लिए गए पूर्व जिला पंचायत सदस्य, करे थे ये कांड

138

महराजगंज रायबरेली।
विगत दिनो पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित तीन लोगो द्वारा एक महिला से धोखाधड़ी कर तीन लाख पचहत्तर हजार रुपए हड़प लेने क़ी शिकायत पर लिखे गए मुकदमे में कार्यवाही करतें हुए कोतवाली पुलिस द्वारा पूर्व डीडीसी क़ो जेल भेजने क़ी कार्यवाही क़ी गयी हैं।
बताते चले क़ी कोतवाली क्षेत्र क़ी रेप पीड़िता महिला द्वारा पहरावा गांव निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र पासी व दो अन्य पर तीन लाख पचहत्तर हजार रुपए धोखाधड़ी कर ले लेने का आरोप लगा कोतवाली में मुकदमा लिखाया था जिस पर कार्यवाही करते हुए पूर्व डीडीसी क़ो पुलिस द्वारा शनिवार क़ो जेल भेजा गया। फिलहाल प्रकरण देखने में साफ नजर आ रहा किन्तु जेल भेजने के पीछे क़ी कहानी कुछ और ही बता रही। जानकारी के अनुसार रेप पीड़िता का मुकदमा लिखाने में पूर्व डीडीसी राजेंद्र पासी क़ी बड़ी भूमिका रही किन्तु मुआवजा के तौर पर मिले धन के बंदरबांट में पीड़िता क़ी अनबन पूर्व डीडीसी पर भारी पड़ गयी, जिस पर मौका पाए कथित बलात्कार क़ी घटना के आरोपियों ने डीडीसी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा पीड़िता से दर्ज करा दिया। इधर धोखाधड़ी का मुकदमा लिखे जाने से बचाव क़ी मुद्रा में आए पूर्व डीडीसी द्वारा रेप पीड़िता से मधुर संबध हो गए। जिस पर कथित बलात्कार के आरोपियों सहित अन्य क़ो निशाना बनाते हुए पूर्व डीडीसी द्वारा पीड़िता से गैंगरेप होने क़ी शिकायत कप्तान से कराई गयी। गैंगरेप क़ी सूचना मिलने से हतप्रभ कप्तान श्लोक कुमार द्वारा मामले क़ी गोपनीय जांच सीओ रामकिशोर सिंह एवं कोतवाल मनोज कुमार से कराई गयी जिसमे पूर्व डीडीसी राजेंद्र पासी का प्रपंच खुल कर सामने आया।आखिरकार नहले पे दहला मारते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के ही मुकदमे में गिरफ्तारी कर राजेंद्र पासी क़ो जेल भेजने क़ी कार्यवाही क़ी गयी।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleऔर जब डेंगू मामले को लेकर जाँच करने पहुँची नोडल अधिकारी
Next articleसम्पूर्ण समाधान दिवस में 107 शिकायतो में मात्र 4 का ही हुआ निस्तारण