अमावां रायबरेली-मिल एरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दिन पहले हुई एक अधेड़ महिला की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ हत्यारों की गर्दन तक पहुंच गए हैं । पुलिस सूत्रों की माने तो घटना मृतका के सगे दामाद व नाती ने मिलकर अंजाम दिया है । हालांकि पुलिस की जांच पड़ताल व अभियुक्तों के गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
घटना मिल एरिया थाना क्षेत्र में पूरे भगवानदीन मजरे घुराडीह गांव में रविवार रात की है । जहां गांव निवासी नसीब अली की पत्नी ताजरुन की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी । सुबह मोहल्ले की एक लड़की ताजरुन निशा के घर तराजू मांगने गई थी । तो ग्रामीणों में हत्या की खबर चर्चा हुई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेजकर छानबीन शुरू कर दी । पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतका का पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है । यहां घर पर मृतका की बड़ी बेटी की पुत्री रजिया अपनी नानी के साथ रहा करती थी । मृतका ताजरुन करीबी रिश्तेदारों में उसकी दो बेटियों के अलावा और कोई नहीं था । जिनमें बड़ी बेटी महाराजगंज थाना क्षेत्र खैरहना गांव में और दूसरी अमेठी जनपद के रानीगंज में ब्याही थी । ऐसे में पुलिस के लिए इस घटना के हत्यारों तक पहुंचना आसान नहीं था । लेकिन पुलिस की पूछताछ के दौरान मृतका के खैरहना निवासी नाती के जवाबों से पुलिस के शक की सुई मृतका की बड़ी बेटी के परिवार की ओर घूम गई । पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना को लेकर मृतका के नाती ने कई अहम सुराग अनजाने में दे दिए हैं । जिनके आधार पर मामले का खुलासा हो जाने की संभावना है । इस संबंध में इंस्पेक्टर आशुतोष त्रिपाठी ने बताया जल्दी ही घटना को अंजाम तक पहुंचाने वाले अभियुक्तों को बेनकाब कर दिया जाएगा । उन्होंने कहा अब तक हुई जांच के अनुसार घटना में महिला के सबसे करीबी लोगों की ही हत्या में सम्मिलित होने की जानकारी मिल रही है । लेकिन पुलिस कई बिंदुओं पर घटना की छानबीन कर रही है पीएम रिपोर्ट में भी हत्या की पुष्टि हो गई है ।
अनुज मौर्य/मनीष मौर्य रिपोर्ट