ऊंचाहार रायबरेली
लगातार 3 दिन हुई तेज बारिश ने कई गरीबों के आशियाने छीन लिए हैं गरीब त्रिपाल तानकर घर के बाहर रहने को मजबूर हैं अभी तक उन्हें प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिली है थक हार कर पीड़ित ने प्रशासन से आर्थिक मदद व आवास की मांग की है दरअसल तहसील क्षेत्र के ग्राम गोंडा मजरे इटौरा बुजुर्ग निवासी शिव बहादुर पुत्र बद्री प्रसाद ने एसडीएम को एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उन्होंने बताया कि बारिश में उनका पूरा कच्चा घर गिर गया साथ ही घर में रखी हुई खाने-पीने की सामग्री कपड़े सब दब गए अब वह त्रिपाल तानकर खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं पीड़ित का कहना है कि अगर शासन द्वारा आर्थिक मदद व आवास मिल जाता तो रहने के लिए आशियाना हो जाता एसडीएम राजेंद्र प्रसाद शुक्ला ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर शासन द्वारा आर्थिक मदद प्रदान किया जाएगा।
मनोज मौर्य रिपोर्ट