निजी स्वार्थों में फंसी रह गईं रायबरेली की व्यापारी राजनीति : नितिन चौधरी

32

रायबरेली-प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष नितिन चौधरी ने एक प्रेस वार्ता में कहा दशकों की व्यापारी राजनीति आज भी व्यापारियों को कुछ नही दिला पाई। आज भी व्यापारियों को हर कदम पर समस्याओं का सामना करना पड़ता है, केवल इसलिए कि अभी तक के व्यापारी संगठनों ने केवल सदस्यता शुल्क वसूली तक अपने को सीमित रखा। आज रायबरेली का अधिकांश व्यापारी नेता किसी न किसी राजनैतिक पार्टी से जुड़ा है और उसी हिसाब से कार्य करता है। व्यापारियों की समस्याएं जस की तस क्यों हैं, इसका जवाब किसी के पास नही। जो व्यापारी सक्षम हैं और मुख्य राजनीति में आगे बढ़ सकतें हैं उनको भी कहीं न कहीं रोक दिया जाता है। आज राजनीति में इच्‍छुक व्यापारी भी वहीं खड़ा है जहां आज से 10 वर्ष पहले था। स्थिति चिंताजनक है। प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल उन सभी व्यापारियों से आवाहन और वादा करता है कि राजनीति में इच्‍छुक व्यापारियों को हमारे संगठन में केवल स्थान ही नही बल्कि उचित राजनीतिक भागीदारी भी मिलेगी। ‘ प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल’ में न केवल उचित स्थान व सम्मान बल्कि हर व्यापारी को पूरा मौका मिलेगा मुख्य राजनीति में अपनी ताकत दिखाने का। आज का व्यापारी कब तक पीछे चलता रहेगा यह सोचने और आत्मचिंतन का विषय है।
वर्तमान व्यापारी नेताओं को यह जरूर सोचना चाह‍िए क‍ि वह युवा वर्ग को न केवल आगे आने के ल‍िए प्रेर‍ित करें बल्कि उनका आगे बढ़ने में सहयोग भी करें।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleबीएसएफ जवान की करंट से हुई मौत पर युवाओं ने कैंडिल मार्च करश्रंद्धाजलि अर्पित करी
Next articleसमाजवादी पार्टी के युवजन सभा ने किया जगह जगह मीटिंग कर बूथ मज़बूत करने का दिया संदेश