मेघावी छात्र-छात्राओं व लोकतंत्र प्रहरियों का भव्य सम्मान
लालगंज रायबरेली धनतेरस की पूर्व संध्या पर स्थानीय एस. जे. एस. पब्लिक स्कूल, लालगंज विद्यालय की छटा एकदम निराली दिख रही थी। आयोजित कार्यक्रम के बाबत जानकारी देते हुए विद्यालय प्रबंधतंत्र से संयुक्त प्रबंधिका डा० अनुश्री सिंह ने बताया कि भगवान श्रीरामचन्द्र जी के लंका पर विजयोपरांत राष्ट्र दीपोत्सव के रूप में “दीपावली ” मनाता है। यह 5 दिवसीय पर्व मनुष्य अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला पर्व भी होता है। दीपोत्सव पर्व की पूर्व बेला पर विद्यालय के मेधावियों व समाज के चौथे स्तम्भ के प्रहारियों के संग विद्यालय के मुखिया व समूह के चेयरमैन श्री रमेश बहादुर सिंह, संस्था के प्रबंधक श्री अग्रज सिंह, संयुक्त प्रबंधिका डा० अनुश्री सिंह व प्रधानाचार्या अंजू सिंह जी ने माँ लक्ष्मी-प्रथम पूज्य गणेश व भगवान कुबेर से आशीर्वाद लिया।कार्यक्रम में नौनिहालों ने धमाल मचाते हुए एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रस्तुतियां दी जो बच्चों, अभिभावकों, आगंतुकों का मनमोह लिया।ज्ञातव्य हो कि आज विद्यालय प्रांगण की छटा दीपमाला के प्रकाश से अदभुत जगमग हो रही थी व ग्रीन पटाखों, फुलझड़ियों, अनार द्वारा क्रेकर शो में बच्चों, अभिभावकों व अतिथियों को बेहद रोमांचित कर दिया। कार्यक्रम की सार्थकता पर विद्यालय के मुखिया व समूह के चेयरमैन रमेश बहादुर सिंह ने सभी को दीपोत्सव की बहुत-बहुत शुभकामनाओंके साथ उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विगत सत्र में कक्षा 10 व 12 के 90 प्रतिशत से अधिक अर्जित किये मेघावी छात्रों को सम्मानित व पुरष्कृत किया। कक्षा 10 के मेधावियों की सूची में आर्या बाजपेई,आयुषी चौरसिया,आदित्य देव मनी,अदयंत मिश्रा,शाश्वत मिश्रा,आयुष त्रिपाठी ,कौशतुभ सिंह,स्नेहा सिंह,दिवांकर सिंह,प्रतीक सिंह,श्रेया शर्मा,पारूल यादव,सत्यम सिंह,यश गुप्ता,अदिती त्रिपाठी,अभिषेक त्रिवेदी,मिताली यादव,आयुष तिवारी,मेघा श्रीवास्तव,सत्य प्रकाश तिवारी,अखिलेन्द्र प्रताप सिंह,सौरभ निर्मल उज्जवल तिवारी खुशी सिंह अत्री शंकर ,प्रयांशी यादव ,कशिश गुप्ता,प्रस्तुति जायसवाल को विद्यालय प्रबंधन ने पुरस्कृत किया।कक्षा 12 के मेघावियों की सूची में अमिता सिंह,स्वपनिल शुक्ला,निधि सिंह,लक्ष्य गुप्ता,अमन बाजपेई,सुयश त्रिपाठी,अनुराग शुक्ला,आस्था जैसवाल,आदर्श ठाकुर,शुभी गुप्ता ,अंशिका सिंह,इतिशा त्रिपाठी आदि को भी पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम के दूसरे पायदान में समाजिक व्यवस्था के चौथे स्तम्भ पत्रकार बंधुओं की कर्मठता व उनकी जागरूकता को सम्मान देते हुए उन्हें भी विद्यालय मंच से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यालय प्रबंधक अग्रज सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मचारियों व सभी आगंतुकों के साथ उनके परिवारजनों को पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए आग्रह किया कि उल्लास के इस बड़े पर्व पर हम सब ग्रीन पटाखों से सुरक्षित दीपावली मनायें ताकि प्रदूषण और अन्य संक्रमण से अपने परिवार व समाज को बचायें। वही यसजेयस लालगंज के द्वारा आयोजित मेधावी बच्चों को पुरस्कृत करने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों को सम्मानित करने के प्रति उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन लालगंज के अध्यक्ष सुशील शुक्ला ने प्रबंध निदेशक रमेश बहादुर सिंह, प्रबंधक अग्रज सिंह, संयुक्त प्रबंधिका डॉक्टरअनुश्री सिंह, प्रधानाचार्य श्रीमती अंजू सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है।
सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट