पीआरडी जवान के वर्दी,सितारे मामले में आया नया मोड़

374

रायबरेली-विगत दिनों पीआरडी की वर्दी को लेकर मामला गरम हो रखा है आपको बताते चले अमावां ब्लॉक प्लाटून कॉमेंडेन्ट के पद पर कार्यरत रामकुमार यादव के ऊपर आरोप लगा था कि उन्होंने दरोगा की वर्दी व कंधे के ऊपर स्टार लगा रखा है जो बिल्कुल गलत हैं जिसके बाद आरोपित पीआरडी जवान ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि उन्होंने कोई भी नियम के विरुद्ध कार्य नही किया है उनको ये सितारे व वर्दी उनके अधिकारियों द्वारा लिखित कागजो में प्लाटून कॉमेंडेन्ट का पद दिया गया हैं जिसके बाद ही उसने ये वर्दी पहनी थी लेकिन उसके साथ राजनीतिक षडयंत्र के तहत गलत तरीके से उसका नाम बदनाम किया जा रहा हैं ।वही पीड़ित ने बताया कि उसने उस सम्बन्ध में जिला अधिकारी को लिखित प्राथना पत्र दिया है साथ अपने विभागीय कागजो को उनके समक्ष प्रस्तुत किया है ।आपको बताते चले फिलहाल पीआरडी जवान को उसके तैनाती से हटा दिया गया है और विभागीय जाँच करी जा रही है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजनता के बीच पहुंचे डा.अमित सिंह ने गिनाई उपलब्धियां
Next articleसमस्या का निराकरण करना हमारा कर्तव्य-अशफाक अहमद