महावीर स्टडी इस्टेट इण्टर कॉलेज में विदाई समारोह कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

135

महराजगंज रायबरेली
महावीर स्टडी इस्टेट इण्टर कॉलेज में विदाई समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें कक्षा 11 के छात्रों ने कक्षा 12 के छात्रों को अनेकों शुभकामनाओं के साथ विदाई दी। सर्व प्रथम अध्यापकों ने विधिवत पूजन अर्चन कर सुन्दर काण्ड पाठ व आरती के साथ प्रसाद वितरण किया। जिसमें बच्चों की सफलता एवं सर्वकल्याण की प्रार्थना की गई। जिसके बाद छात्र छात्राओं द्वारा विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गये। और अपने गुरूओं को यथोचित उपहार भेंट कर उनका सम्मान करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी शिक्षकों ने बच्चों को अपने लक्ष्य में आगे बढ़ने जीवन की चुनौतियों से लड़ने और खुद को उच्च शिखर पर स्थापित करने का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक अवधेश बहादुर सिंह ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए अपने क्रोध पर नियन्त्रण रखें और कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ते रहे तभी सफलता आपके कदम चूमेंगी। परेशानी आये तो ईमानदार रहिये, धन आये तो सरल रहिये, अधिकार मिलने पर मौन रहिये और क्रोध आने पर शान्त रहिए यही जीवन का सही प्रबन्धन है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कमल बाजपेई, गिरिजा शुक्ला, राजीव मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, अनिमेश मिश्रा, सुरेन्द्र , नीरू, मंजू, अनुपम, लक्ष्मी , ज्योति जायसवाल, फातिमा, सरिता, शालिनी, साधना, ज्योति सिंह, आलोक , अभिषेक , अमित सिंह, विवेक , सुमन बहादुर, प्रशांत सहित सभी शिक्षक व स्टाफ मौजूद रहा।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleआखिर इस महिला अस्पताल से बिना इलाज कराए क्यों लौट रहे मरीज
Next articleसब्जी बेचकर लौट रहे युवक से बाइक सवार बदमाशों ने छीने मोबाइल व पैसे