बैलगाड़ी पर बाइक व सिलेंडर रखकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
लालगंज रायबरेली– महंगाई के खिलाफ कांग्रेस अब धीरे-धीरे और आक्रामक रुख दिखाने लगी है। दिनों दिन बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम और महंगाई पर विरोध करते हुए बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में बाई पास स्थित कांग्रेस कार्यालय से नगर भ्रमण कर पैदल मार्च निकाला जिसमें कांग्रेसियों ने बैलगाड़ी मे गैस सिलेंडर, स्कूटर, मोटरसाइकिल और पेट्रोल-डीजल के खाली कनस्तर पर फूलमाला चढ़ाकर बढ़ती महंगाई का मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश में पेट्रोल डीजल के दाम 100 रुपए के पार पहुंच गए हैं आज रसोई गैस से लेकर रसोई का सामान भी महंगा हो गया है। महंगाई दिनों दिन आम लोगों का पसीना निकालने का काम कर रही है और महंगाई कम करने का वादा करके सत्ता में आई मोदी सरकार चुप बैठी है। सरकार बढ़ती महंगाई के खिलाफ गूंगी बहरी हो गई। इन्हें न तो जनता का दुख दिख रहा है और न ही आसमान छूती महंगाई।
सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट