अमेठी: आखिर विपक्षी पर इतना मेहरबान क्यो इन्हौना चौकी पुलिस जबरन खाते की दर्ज जमीन से विपक्षी को दिलवाना चाहती है रास्ता ऐसा न करने पर पीडित महिला को जेल भेजवाने की स्थानीय पुलिस दे रही धमकी पीडित महिला ने इन्हौना चौकी पुलिस पर लगाये गम्भीर आरोप- महिला अपने बीमार पति को लेकर अपनी ही खाते की जमीन को बचाने के लिये काट रही प्रशासन का चक्कर बिना कोई आदेश सूचित किये ही दबंग लेखपाल पहुच गये खाते की दर्ज जमीन को नापने ये रहा तहसील तिलोई के राजस्व विभाग के हल्का लेखपाल का नया करार्यनामा- अमेठी अाये दिन सुर्खियो मे रहने वाली इन्हौना पुलिस खाते के जमीन से जबरन विपक्षी को रास्ता दिलवाना चाह रही है ।
शिवरतनगज थाना के इन्हौना चौकी के अन्तर्गत शेखनगांव नूरजहॉ पत्नी नसीम से जुडा हुआ है पूरा मामला पीडित महिला उपजिलाधिकारी से लेकर पुलिस अधीक्षक अमेठी के यहां न्याय की लगाई गुहार उपजिलाधिकारी तिलोई मामले को गम्भीरता से लेते हुये मौके पर पहुचे हल्का लेखपाल को लगाई फटकार बैरंग वापास आये लेखपाल सुर्खियो मे रहने वाले लेखपाल ने दी अपनी सफाई चौकी प्रभारी के बुलाने पर गये थे हम जिसका ऑडियो पीडित महिला के पास है मौजूद उच्चधिकारियो को पता ही नही चौकी प्रभारी ने ही लेखपाल से सांठगाठ करके पहुचे खाते के नाम दर्ज जमीन को नापने शायद चौकी पुलिस को ये नही पता था की सरकार का बुलडोजर सपकारी जमीन हडपने वालो पर ही चलता है न की खाते के नाम दर्ज जमीन पर वही पर पीडित महिला उच्चधिकारियो से आप बीती बताते हुये कहा की तिलोई एसडीएम महोदया से हमे न्याय मिला तत्काल उन्होने प्रकारण की जानकारी लेते हुये मौके पर गये हाल्का राजस्व कर्मी लेखपाल को जमकर फटकार लगाई ।
रिपोर्ट -शैलेश नीलू