स्थानीय लोक अदालत के सदस्य पद के लिए करें आवेदन

77

रायबरेली

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद रायबरेली में गठित स्थायी लोक अदालत धारा 22 बी, विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के अन्तर्गत जन उपयोगी सेवाओं, यातायात सेवाओं, डाकतार टेलीफोन सेवा, विद्युत प्रकाश व जल सेवा लोक सफाई व स्वच्छता प्रणाली सेवा अस्पताल व औषधि सेवा एवं बीमा सेवा के निस्ताणार्थ गठित स्थायी लोक अदालत जनपद रायबरेली में एक सदस्य का पद रिक्त है जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है।

सदस्य पद हेतु अधिकतम पाँच वर्ष के लिए चयन किया जाना है, जिसके लिए एक निर्धारित मानदेय मु0 1500 रुपये मात्र प्रति बैठक एवं 5000 रुपये मात्र प्रतिमाह सवारी भत्ता देय होगा। उपरोक्त पद हेतु नियुक्ति किये गये सदस्य का कार्यकाल पाँच वर्ष या पैंसठ वर्ष तक की आयु जो भी पहले हो, के लिए होगा।

उक्त पदों हेतु आवेदक के विरुद्ध कोई अनुशासनात्मक/आपराधिक मामले पंजीकृत/लंबित/दण्डित न हों, के सम्बन्ध में शपथ पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया जाना अनिवार्य है। उपरोक्त पद के आवेदन हेतु इच्छुक व्यक्ति निर्धारित प्रारूप आवश्यक प्रपत्रों व दो नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ तथा स्वयं के नाम, पता लिखे व रजिस्टर्ड डाक टिकट लगे दो लिफाफे सहित अपना आवेदन भरकर कार्यालय अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छजलापुर, रायबरेली को रजिस्टर्ड डाक से अथवा व्यक्तिगत रुप से भेजा जाना सुनिश्चित करें। आवेदन की अन्तिम तिथि 06 सितम्बर 2022 है। अन्तिम तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। उक्त आवेदन पत्र जनपद न्यायालय, रायबरेली की निम्न वेबसाइट http://districts.ecourt.gov.in/raebareli पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली से सम्पर्क किया जा सकता है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में धूमधाम से मनाया गया अम्रत मोहत्सव
Next articleआग का गोला बनी रोड पर चलती पिकअप गाड़ी,बाल बाल बचा चालक