कथित फ़र्ज़ी पत्रकारों के खिलाफ एसडीएम ने जारी किया के सख्त निर्देश

167

सलोन,रायबरेली-यू ट्यूब पर कथित चैनल या समाचार पत्र के नाम की फर्जी आईडी बनाकर नगर,कस्बा, तहसील और गांव-गांव घूमने वाले कथित फर्जी पत्रकारों के खिलाफ अवैध वसूली की शिकायत शनिवार को सामने आई तो व्यापारी की तरफ से तीन अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ था।रविवार को कथित पत्रकारों के विरुद्ध प्रकाशित खबरों को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने सर्किल के थानाध्यक्षों को सख्त कार्यवाही के निर्देश जारी किए है।वही सीओ ने सूचना विभाग से कथित लोगो के विरुद्ध कार्यवाही की बात कही है।कस्बे में शनिवार को जय अम्बे फास्ट फूड की दुकान में फ्राइड राइस का आर्डर देने के बाद एक युवक ने जेब से कुछ निकाल कर राइस में डाल दिया था।इसके बाद दुकानदार को धमकाने के लिए दो और लोगो को बुला लिया गया था।तीनो युवको ने अपने आप को गोमती नगर लखनऊ के एक टीवी चैनल का मंडल प्रभारी बताकर सेटेलमेंट के नाम पर 15हजार रूपये की डिमांड की थी।हालाकि तीनो कथित पत्रकारों की असलियत थोड़ी देर में सामने आ गई।और व्यापारी की शिकायत पर तीनो को पुलिस थाने ले गई।इसके बाद सीओ के निर्देश पर तीनो कथित पत्रकारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सभी का चालान कर दिया गया।कथित पत्रकारों की खबर जब मीडिया में प्रकाशित हुईं तो एसडीएम ने समस्त थानाध्यक्ष को कार्यवाही के निर्देश दिए है।एसडीएम आशुतोष राय का कहना है की उन्होंने मीडिया में छपी कथित पत्रकारों की खबर पढ़ी है।सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है की अगर ऐसे व्यक्ति कही भी दिखाई दे,या वसूली की शिकायत मिले उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करेंगे।उन्होंने कहा अगर मीडिया बताकर कोई वसूली करने या फिर धमकाता है तो नजदीक के थाने में सूचना दे सकता है।पुलिस कार्यवाही करेगी।सीओ वंदना सिंह ने फर्जी पत्रकारों के विरुद्ध अभियान चलाने की बात कही है।

अनुज मौर्य/आशीष कुमार रिपोर्ट

Previous articleबछरावां चिकित्सा केंद्र तथा रेलवे स्टेशन का उद्धार होगा – अजय अग्रवाल
Next articleऊंचाहार में सर्विस रोड तथा गहरी नालियों का निर्माण जल्द होगा शुरू – अजय अग्रवाल