एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर में विचार गोष्ठी का आयोजन

165

रायबरेली। रिफार्म क्लब परिसर में चल रहे एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम का शुभारम्भ गायत्री द्वीप यज्ञ के साथ किया गया, जिसमें आचार्य राम कुमार मिश्रा ने गुरु और गायत्री के प्रति विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कोई भी शुभ काम गुरु और गायत्री का स्मरण करके करेंगे तो अत्यन्त लाभकारी होगा।
इस अवसर पर शिविर संचालक डा. भगानदीन यादव ने कहा कि एक्यूप्रेशर से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और जटिल से जटिल रोगों का इलाज सम्भव है। उन्होंने कहा कि एक्यूप्रेशर चिकित्सा कुदरत की अनमोल धरोहर है, जिसके द्वारा असाध्य से असाध्य रोग ठीक हो जाते हैं। उन्होंने लोगों से आवाहन किया कि भारतीय चिकित्सा पद्धति को अपना कर अपना एवं अपने परिवार को लाभान्वित करें। इस चिकित्सा के द्वारा गठिया, सर्वाइकल, मोटापा, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, बवासीर, लिकोरिया, मासिक धर्म, बालों का झड़ना, आंख-कान, साइनस, एनीमिया, अर्थराइटिस, एड़ी का दर्द, खुजली, एक्जिमा आदि रोगों का उपचार किया जाता है। इस अवसर पर डा. सिद्धनाथ यादव ने कहा कि हाथ के पंजे एवं पैर के तलुओं में छुपा है स्वस्थ होने का राज, जिसके नियमित अभ्यास से पुरानी से पुरानी बीमारी ठीक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि रिफार्म क्लब में जनपद के अलावा गैर जनपदों से आकर भी लोग लाभान्वित हो रहे हैं। लोग आषा और विशवास के साथ इस पद्धति को अपना रहे हैं क्योंकि यह एक प्राचीन चिकित्सा पद्धति है। इस अवसर पर डीडी चैधरी, गिरिजाशंकर, अनुज कुमार यादव, यशोदरा मिश्रा आदि ने एक्यूप्रेशर चिकित्सा पर प्रकाश डाला। विशेष रुप से रामदुलारी वर्मा, कृष्णा, शान्ती कुमारी, पिंकी यादव, अमिता सिंह, तसमीन, रंजना यादव, कंचन, किरन आदि विशेष रुप से उपस्थित रहे। चिकित्सा शिविर प्रातः 10 बजे से सायं पांच बजे तक चल रहा है।

Previous articleग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शाहबेरी गांव में गिराईं तीन अवैध इमारतें
Next articleविघटन कारी शक्तियों को नही होने देंगे मकसद में कामयाब: सईदुल हसन