रायबरेली। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य शशीबाला भारती ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आगमन पर जिला प्रोबेशन अधिकारी केके सिंह ने उनका स्वागत किया। सदस्य शशिबाला भारती ने महिलाओं से जुड़े उत्पीड़न व उनकी समस्याओं से जुड़े कई मुद्दों के बारे में जिले के अधिकारियों से समीक्षा की। उन्होंने महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गन्दगी पाये जाने पर महिला सीएमएस को फटकार लगाई साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने और दवा वितरण सही ढंग से कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि अस्पतालों में साफ-सफाई, बिजली, पानी के साथ ही जीवन रक्षक दवाए आदि भी दुरूस्त रहें। स्वैच्छिक संस्था गांधी निकेतन द्वारा संचालित बाल गृह बालिका का निरीक्षण के दौरान संस्थान में बालिकाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने महिला थाने में जन सुनवाई में प्रतिभाग करने वाली महिलाओं को सुलह समझौता कर अपना जीवनयापन करने के लिए प्रेरित किया। वृद्धवस्था आईटीआई संचालक को वृद्धजनों के मानकों को पूरा ख्याल रखने के निर्देश दिये एवं समस्त आवासितजनों का वृद्धजनों का परिचय पत्र बनाये जाने व मानक के अनुरूप भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश भी गत दिवस में दिये। इस मौके पर बाल संरक्षण अधिकारी बीरेन्द्र कुमार पाल, सुगम कार्यकर्ता तहसीना खानम व श्रद्धा सिंह आदि भी मौजूद रहे।