शिवगढ़ (रायबरेली)। ब्लाक सभागार शिवगढ़ में गुरुवार को सहायक विकास अधिकारी पंचायत के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। विदित हो कि पंचायत सहायक विकास अधिकारी सुशील चंद्र पांडेय पिछले कई वर्षों से शिवगढ़ ब्लॉक में तैनात थे। जिनके द्वारा पिछले पांच वर्षों में निष्ठा लगन पूर्वक कराए गए विकास कार्यों का ही परिणाम था कि श्री पांडेय के विदाई समारोह में लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़े। समारोह का शुभारम्भ बीडीओ प्रवीण कुमार, एडीओ समाज कल्याण शिवशरण सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश प्रताप, जिपंस प्रतिनिधि शशी भदौरिया द्वारा पंचायत सहायता विकास अधिकारी सुशील चंद्र पांडेय के स्वागत सम्मान से प्रारंभ किया गया। तत्पश्चात ग्राम विकास अधिकारी तरुण सिंह, सीताराम,मनोज कुमार यादव, आलोक शुक्ला, मंजुल मयंक, मनोज शर्मा, मोहित सिंह,भोलेन्द्र वर्मा, प्रधान संघ अध्यक्ष विनोद सिंह, शशी भदौरिया, रामहेत रावत, जानकी शरण जायसवाल, राम किशोर रावत, दिग्विजय सिंह उर्फ मुन्ना भैया, रतीपाल रावत, अनूप मिश्रा, विजय कुमार, अवध राम, जितेंद्र वर्मा, बंसीलाल, राकेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, मनोज कुमार त्रिवेदी, अखिलेश कुमार सहित लोगों द्वारा श्री पांडेय को माला पहनाकार अंग वस्त्र से लेकर सोने की चैन तक भेंट की गई। एमएलसी प्रतिनिधि विनय वर्मा ने श्री पांडेय को ट्राली बैग प्रदान किया। बीडीओ प्रवीण कुमार ने कहा कि पांडेय का साथ बहुत ही सुखद रहा। जिन्होंने बिना किसी प्रकार का अवकाश लिए पूरी तन्मयता से दिन-रात कार्य करके विकास कार्यों को गति प्रदान करने का बहुत ही सराहनीय कार्य किया। श्री पांडेय के विदाई समारोह में उपस्थित ग्राम विकास अधिकारियों, ग्राम प्रधानों, ग्राम रोजगार सेवकों एवं सफाई कर्मियों की आंखों में आंसू छलक आये।