शिवगढ (रायबरेली)। क्षेत्र के महेश विलास पैलेस में कम्युनिटी एम्पावरमेंट लैब सक्षम द्वारा एक कार्यक्रम के माध्यम से स्वास्थ्य और शिक्षा का समागम आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्वास्थ्य और शिक्षा समागम में एनआईओएस द्वारा संचालित डीएलएड प्रशिक्षण के बीआरसी महराजगंज और शिवगढ़ व रायबरेली के 140 से अधिक प्रशिक्षक मौजूद रहे। समागम में कम्युनिटी एम्पावरमेंट लैब सक्षम शिवगढ़ ने पिछले 15 वर्ष के सफर को साझा किया गया। कि कैसे 15 वर्ष पहले शिवगढ़ के समुदाय नें बिना किसी चिकित्सीय हस्तक्षेप के 16 महीने में 54 नवजात मृत्यु दर को कम करके दिखाया। जो एक विश्व रिकॉर्ड बना। जिसको समझने के लिए पूरे विश्व से 250 से ज्यादा स्वास्थ्य एक्सपर्ट शिवगढ़ आ चुके हैं।
डीएलएड प्रशिक्षण बीआसी महाराजगंज के प्रशिक्षण प्रभारी एवं प्रशिक्षक व सह. समन्वयक दिनेश कुमार शुक्ल ने कहाकि स्वास्थ्य और शिक्षा का समागम होना अति आवश्यक है। कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब सक्षम की यही सोच कार्य कुशलता और कर्मठता दर्शाती है। इस मौके पर महाराजगंज बीईओ लालमणि, शिवगढ़ बीईओ रामललित वर्मा सहित लोग उपस्थित रहे। कंगारू मदर केयर पर आधारित केएमसी नॉलेज चौलेंज में चार प्रश्न पूछे गये, जिसमें से कुल 11 प्रशिक्षकों ने चारों उत्तर दिए। विजेताओं के साथ-साथ अन्य 15 केएमसी नॉलेज टेस्ट पास करने वाले लोगों को भी संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शिवगढ़ और सक्षम के इतिहास पर कवि जमुना प्रसाद पांडेय ने स्वरचित कविता प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।