- सीओ महराजगंज पर लगाये गंभीर आरोप, डीएम-एसपी से मुलाकात कर बताया अपना दर्द
रायबरेली। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पूर्व डीजीसी एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता ओपी यादव ने बताया कि श्री रामजानकी रामशंकर दयाल मन्दिर समिति के अध्यक्ष रामशंकर दयाल के हत्यारों को महराजगंज के सीओ द्वारा खुला संरक्षण दिया जा रहा है। इस वजह से हत्यारों के न केवल हौसले बुलन्द हैं वरन् कौशिल्या देवी को जान से मारने की एलानिया धमकी हत्याभियुक्त जगदीप व उनके परिजनों द्वारा दी जा रही है। श्री रामजानकी मन्दिर ट्रस्ट से बेदखल किये जाने के बाद जगदीप कुमार मन्दिर में खोद-खनन करने की योजना बना रहे हैं। कोतवाली महराजगंज की पुलिस ने जगदीप कुमार व उनके परिजनों को परिसर में अवैध तरीके से कार्य करने पर रोक दिया है। मृतक रामशंकर दयाल की पत्नी कौशिल्या देवी ने भारत के केन्द्रीय गृह मंत्री को पत्र भेजकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है। मुख्यमन्त्री कार्यालय से कौशिल्या देवी के प्रार्थना-पत्र की जांच पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ को सौंपी गयी है। जिलाधिकारी रायबरेली ने उपजिलाधिकारी महराजगंज को जाँच सौंपी है। पुलिस अधीक्षक रायबरेली ने कौशिल्या देवी को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। कौशिल्या देवी ने डीएम व एसपी से मिलकर प्रार्थना-पत्र दिया। केन्द्रीय गृहमन्त्री, मुख्यमन्त्री, केन्द्रीय गृह सचिव, उप्र के गृह सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को जरिए रजिस्ट्री शिकायत भेजी है। श्रीमती कौशिल्या देवी ने दिये गये प्रार्थना-पत्र में लिखा है कि जगदीप कुमार, उनके लड़के आयुष उर्फ दीपू, भतीजे बंटी एवं क्षेत्राधिकारी महराजगंज के विरूद्ध प्रार्थना-पत्र देकर रामशंकर दयाल के हत्यारे जगदीप कुमार की गिरफ्तारी की मांग की है। जगदीप कुमार, दीपू व बंटी द्वारा मन्दिर में अवैध ढंग से किये जा रहे खोद खनन को रोकने, कौशिल्या देवी ने स्वयं के जान माल की सुरक्षा किए जाने, जगदीप कुमार के बैंकों के संचालन में रोक लगाये जाने, सीओ महराजगंज द्वारा हत्या आरोपी को संरक्षण दिए जाने की जांच कराये जाने की मांग की है।