रायबरेली। एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने गुरूवार को अमावां विकास क्षेत्र के घूराडीह स्थित मां शिवशक्ति पाटन देवी धाम में नवनिर्मित श्रद्धालु आश्रम ग्रह का लोकार्पण किया। अमांवा चैराहे पर युवाओं ने एमएलसी को फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। साथ ही एमएलसी ने चैराहे पर लगे झारखण्डेश्वर द्वार का फीता काटकर लोकार्पण भी किया। एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि मां शिवशक्ति पाटन देवी धाम के प्रति यहां के लोगों में अपार आस्था है, उन्हीं की कृपा से आज इस स्थान पर श्रद्धालुओं के लिये आश्रम ग्रह बनवाने का मौका मिला। यह बहुत ही पवित्र स्थान है। एमएलसी ने कहा कि धर्म के प्रति आस्था रखने वाले कभी परेशान नहीं होते, बल्कि ईश्वर उनकी समय-समय पर मदद करता है। उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग पर मंदिर परिसर में पर्यटन विभाग से बाउन्ड्री वाल बनवाये जाने का भरोसा दिलाया। एमएलसी के इतना कहते ही वहां मौजूद लोगों ने जिन्दाबाद के नारे लगाये और विकास पुरुष की उपमा देने लगे। कार्यक्रम को दिलीप यादव सहित अन्य वक्ताओं ने सम्बोधित किया। मां देवी पाटन धाम में प्रति वर्ष स्थानीय लोगों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। जहां भक्तगण प्रसाद ग्रहण करते हैं। भंडारे का आयोजन होने से भक्तों को बड़ी कठिनाई होती थी, क्योकि वहां मंदिर के अलावा सिर ढकने के लिए और कोई जगह नहीं थी, लेकिन एमएलसी ने भक्तों की समस्या को देखते हुए श्रद्धालु आश्रम ग्रह का निर्माण करवा दिया। लोकार्पण समारोह में फूलमाला से लादकर एमएलसी का भव्य स्वागत किया। इस लोकार्पण समारोह में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष वासुदेव सिंह, भाजपा पिछड़ा वर्ग के मंत्री राजकिशोर, सिजनी प्रधान बुद्धीलाल, श्रवण सिंह बीडीसी, दिनेश सिंह घूराडीह, पवन सिंह, आशीष सिंह, जयकुमार सिंह, गब्बर, शैलेन्द्र सिंह, सौरभ सिंह, विजय सिंह, गया प्रसाद सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, रियाज अहमद, जसकरण सिंह, हौसला सिंह, राजेंद्र सिंह, अजय सिंह, धनंजय सिंह, महिपाल सिंह, राम शंकर सिंह, मिर्जा खान, दीपू सिंह, राजेश सिंह, गिरजा शंकर सिंह, राजपाल सिंह, शिवम सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।