श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी

84

डलमऊ (रायबरेली)। क्वार माह की शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर मन्नतें मांगी। शरद पूर्णिमा पर पतित पावनी मां गंगा नदी में स्नान करने के लिए श्रद्धालु पूर्णिमा के एक दिन पहले ही अपने-अपने तीर्थ पुरोहितों के यहां डेरा डाल लिया था। इसके बाद रात्रि मे ढोल मजीरों की धुन में श्रद्धालुओं ने जमकर भक्ति गीत गाए। प्रातरूकाल होने पर श्रद्धालुओं ने मां गंगा में स्नान करना प्रारंभ कर दिया। सुबह आठ बजे से लेकर 10 बजे तक स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ रही। शरद पूर्णिमा पर स्नान करने के लिए श्रद्धालु हैदरगढ़, बाराबंकी, फैजाबाद, सुल्तानपुर महाराजगंज, बछरावां, सहित अन्य क्षेत्रों से निजी वाहन एवं प्राइवेट वाहनों का सहारा लेकर कस्बे के पथवारी घाट, सडक घाट, रानीजी का शिवाला घाट, पक्का घाट और संकट मोचन घाट पहुंचे। मुराईबाग चैराहे पर भीषण जाम की स्थित को देखकर रास्ते से गुजर रहे हंड्रेड डायल के सिपाही देवराज यादव ने मेहनत और लगन से जाम को खुलवाया। जिस पर श्रद्धालुओं ने सिपाही की सराहना की।

Previous articleजनसम्पर्क अभियान में सहभागिता करें कार्यकर्ता: सईदुल
Next articleकिसान जागरूकता कृषि निवेश मेले का आयोजन