शिवगढ़ (रायबरेली)। स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर भाजपा सरकार द्वारा करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए जाने के वावजूद क्षेत्र के व्यापारिक केंद्र-केन्द्र भवानीगढ़ चौराहा, गूढ़ा चौराहा, शिवगढ़ कस्बा, बैंती बाजार, रानीखेड़ा, ओसाह, बहुदा चौराहा, बेडारु बाजार सहित कई जगहों पर सार्वजनिक शौंचालयों का निर्माण ना होने से स्वच्छ भारत अभियान को ग्रहण लग रहा है। इन जगहों पर प्रतिदिन दूरदराज से आने वाले व्यापारी एवं ग्राहक खुले में पेशाब और शौच करने को मजबूर हो जाते हैं। कई बार तो ऐसा भी होता है कि दुकान छोडक़र जाने पर बाजारों में घूमने वाले चोर सामान और रुपयों पर हाथ भी साफ कर देते हैं। जिसके लिए बीडीओ, ब्लाक प्रमुख नीरज कुमारी, क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत, एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह से क्षेत्र के व्यापारी सार्वजनिक स्थलों पर सार्वजनिक शौंचालय बनवाने की मांगकर चुके हैं। सार्वजनिक स्थलों पर शौंचालयों का निर्माण कराने के लिए आश्वासन भी मिला किंतु नतीजा शून्य रहा। विदित हो कि चितवनियां गांव में आयोजित रात्रि प्रवास एवं चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह से भवानीगढ़ चौराहे पर सार्वजनिक शौंचालय बनवाने की मांग की थी। जिस पर एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने भवानीगढ़ चौराहे पर सार्वजनिक शौंचालय बनवाने का आश्वासन भी दिया था। किंतु कई महीने से शौंचालय निर्माण की राह देख रहे ग्रामीण अब निराशा होने लगे।