रायबरेली। अटेवा अमेठी के साथियों की गतिमान गौरीगंज अमेठी से जीपीओ लखनऊ तक की पदयात्रा शहीद चौक डिग्री कॉलेज पहुंची। यह पदयात्रा अटेवा अमेठी के मंत्री सैयद अली बाकर के नेतृत्व में तथा अमेठी संयोजक मंजीत यादव, नीलम तिवारी, अजय कुमार मौर्य, देवाशु सिंह, राघवेंद्र सिंह राठौर, अरविन्द पांडेय, अब्दुर्रशीद, रमाकान्त मौर्य, रमाशंकर यादव, धीरेंद्र प्रताप सिंह, मोहम्मद असगर आदि के सहयोग से तीन नवंबर को गौरीगंज अमेठी से प्रारम्भ होकर बहादुरपुर, मालिनपुरवा, अमावां, राही, सदर, बछरावां, मोहन लालगंज होते हुए सात नवंबर को शाम जीपीओ लखनऊ पहुंचकर दीप प्रज्ज्वलित कर अमर शहीद राम आशीष सिंह श्रद्धांजलि देगी तथा केन्द्र एवं राज्य सरकारों को पुरानी पेंशन बहाल करने पर विवश करने के लिए ज्ञापन भेजेगी। शहीद चौक डिग्री कॉलेज चौराहे पर इस पदयात्रा का अटेवा रायबरेली के साथियों राजकुमार गुप्ता, अंजनी मौर्य, मोहम्मद नसीम, अनवर अली, शिवनाथ यादव, मयंक वर्मा, मोहम्मद रमजान, नीरज शर्मा, महेश यादव, सर्वेश पटेल, मोहम्मद सगीर, अविनाश अजय सिंह, संतोष तिवारी, सर्वेश आदि के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस पदयात्रा में हर प्रकार का सहयोग प्रदान करने का निश्चय लिया गया।