हरचन्दपुर (रायबरेली)। सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद भी स्थानीय सीएचसी के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। अस्पताल में एक तरफ जहां दवाइयों का टोटा है। वहीं दूसरी तरफ अस्पताल के डाक्टरों द्वारा बाहर की दवाइयां धड़ल्ले से लिखी जा रही हैं। इलाज कराने आये मरीज मनोज का कहना है कि कल मुझे बुखार आ गया जब मैं आज अस्पताल पहुंचा तो बगैर जांच के ही लगभग 400 रुपए की दवाई का पर्चा मुझे थमा दिया गया। यदि किसी को खांसी, सर्दी और बुखार हुआ है तो 100 से लेकर 1000 रुपए तक की कमीशन की दवाइयां लिखी जा रही हैं। इस बाबत कुछ लोगों ने डाक्टरों से शिकायत की तो डाक्टरों का कहना था कि यही दवाई इस इलाज के लिए कारगर होगी। इस पूरे मामले में स्वास्थ्य महकमे का कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।