लालगंज (रायबरेली)। डा. शब्बीर अहमद व हाजी शकील अहमद की स्मृति में कस्बे के आचार्य नगर स्थित वारसी दवाखाना में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डा. अब्दुल अलीम व डा. अब्दुल नदीम के कुशल निर्देशन में सामान्य, आंख, स्त्री व चर्म रोग सहित 550 मरीजों की निःशुल्क जांच पड़ताल कर उन्हें दवा वितरित की गई। चिकित्सा शिविर में लखनऊ के डा. दिलशाद, डा. सुल्तान शमीम, डा. राबिया मंसूरी, डा. शाफिया कफील, डा. निदा मंसूरी, डा. आसुतोश सिंह, डा. सरफराज, डा. प्रवीन वर्मा आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। आयोजक अब्दुल वसीम, सैम मंसूरी, असद व कफील ने सफल आयोजन के लिये सभी को साधुवाद देते हुए कहा कि जनसामान्य के लिये समय समय पर ऐसे क्रियाकलाप सम्पन्न होते रहेगें। जिससे असहाय व निर्धनों की सेवा की जा सके। इस मौके पर विनोद कुमार, मुन्नालाल, दयाशंकर, पन्नालाल, अनिल अवस्थी, रामकुमार तिवारी, उमेश शर्मा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।