रायबरेली। कांग्रेस जनसंवाद कार्यक्रम चरूहार वीक में राम विलास जायसवाल ग्राम प्रधान के दरवाजे सांसद प्रतिनिधि केएल शर्माजी सम्बोधित करते हुए कहा कि सांसद श्रीमती सोनिया गांधी ने वर्ष 2004 में जब चुनाव लडऩे आयी तो रायबरेली में एक भी सडक़ नेशनल हाइवे से जुड़ी नहीं थी, इन्दिरा गांधी ने जो विकास किया था, विपक्ष की सरकारों ने एक-एक करके खत्म कर दिया या बीमार कर दिया था। जनप्रिय सांसद ने रायबरेली में पांच नेशनल हाइवे बनवाये, लखनऊ-रायबरेली फोर लेन हुयी।
रायबरेली से इलाहाबाद फोर लेन होनी थी लेकिन 2014 में कांग्रेस की सरकार न होने के कारण आज 2018 तक फोर लेन नहीं हो सकी। जो सडक़ें बनी थी गुड्ढ़ïा युक्त हो गई। उन पर चलना मुश्किल हो रहा है। रेलकोच-रेल पहिया कारखाने लगे। एम्स स्वीकृत हुआ, तीन केन्द्रीय विद्यालय बने, फीरोज गांधी पॉलीटेक्निक को इंजीरियरिंग कालेज, रेयान और एलपीएस जैस संस्थाओं को लाया गया। श्री शर्मा ने कहा निफ्ट, मोटर टे्रनिंग सेन्टर, नैट्रिफ, स्पाईस पार्क, रायबरेली रिसोर्स सेंटर, गंगा नदी में पुल, उपर गामी सेतु, अपरिगामी सेतु, आईटीआई का पुर्नउद्धार, एनटीपीसी की क्षमता बढ़ायी गई। केन्द्रीय महिला विश्वविद्यालय की स्थापना के प्रयास हुए। महराजगंज रेल लाइन, ऊंचाहार रेल लाइन, लखनऊ से वाराणसी, वायां अमेठी, प्रतापगढ़, दोहरी करण का बजट स्वीकृत कर कार्य शुरू कराये गए, 2014 के बाद स्वीकृत रेल लाइनों पर एक ईंट भी नहीं रखी गई। किसानों का स्पाई सपार्क चार साल बना खड़ा है। मोटर टे्रनिंग सेंटर मे काम शुरू नहीं हुआ। औषधि संस्थान लखनऊ चला गया, रेल कोच की इन्सेलरी फतेहपुर लगाई जा रही है। श्री शर्मा ने कहा 2014 के बाद आज 2018 है। विकास के कार्य या तो बन्द कर दिये गये है या तो गति धीमी कर दी गई। एम्स जो 900 बेड का बनना था। उसे घटाकर 600 बेड कर दिया गया। महिला विश्वविद्यालय का कोई कार्य नहीं शुरू हुआ। जन संवाद कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष वीके शुक्ल ने अन्ना हजारे, बाबाराम देव, केजरीवाल और किरन बेदी से सवाल पूछे कि 2014 के आंदोलन के मुद्दों को क्या हुआ? जिला उपाध्यक्ष विजय शंकर अग्निहोत्री, प्रभारी महामंत्री शिवकरन तिवारी, सहप्रभारी नजमुल हसन, पीसीसी सदस्य अनूप बाजपेई, महामंत्री निर्मल शुक्ल, समन्वयक शाजिद अली, ब्लाक अध्यक्ष राकेश सिंह राना, सन्तोष कुमार त्रिवेदी, ओम त्रिपाठी, भिखारी लाल मिश्रा, वंश बहादुर सिंह, विवेक सिंह सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे। श्री शर्मा क्षेत्र में अस्वस्थ नरेन्द्र सिंह पूर्व ब्लाक अध्यक्ष दीनशाहगौरा का कुशल क्षेम लिया।