महराजगंज (रायबरेली)। दो दिनों से तहसील में वरासत की बात को लेकर लेखपाल और वकील के बीच शुरू हुए विवाद में शाम होते होते एक बार लेखपालों व अधिवक्ताओं के बीच कहासुनी की स्थिति होती दिखी। तहसील परिसर मे स्थिति नाजुक होती देख एसडीएम शालिनी प्रभाकर, कोतवाल धर्मेन्द्र कुमार दुबे और तहसीलदार विनोद कुमार सिंह ने दोनों पक्षों को शांत कराने का भरकस प्रयास किया। बताते चले की मंगलवार को वरासत को लेकर अधिवक्ता स्नेहकांत व ओसाह क्षेत्र देखने वाले अमरजीत लेखपाल के बीच कहा सुनी हो गयी थी। एसडीएम शालिनी प्रभाकर कहना है कि अब वरासत गांव में कैंप लगाकर के किया जाएगा और विरासत की एप्लीकेशन डाक के माध्यम से लेखपालों के पास भेजा जाएगा। लेखपाल रिपोर्ट नहीं लगाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।