7 राज्यों में LPG गैस एजेंसी लेने का मौका, जानिए क्या हैं नियम और कैसे करें अप्लाई

261

IBP डीलरशिप (गैस एजेंसी) के लिए एप्लिकेंट की इन्वेस्टमेंट क्षमता 10-15 लाख रुपये होनी चाहिए.

यदि आप बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आपके पास एक शानदार मौका है. गैस एजेंसी का बिजनेस करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इंडो ब्राइट पेट्रोलियम प्राइवेट लिमिटेड (IBS) ने दिल्ली समेत 7 राज्यों में गैस एजेंसी के डीलरशिप के आवेदन मंगाए हैं. ऐसे में आपके पास नियमित आय वाला बिजनेस करने का मौका है. IBP गैस के डीलरशिप (गैस एजेंसी) के लिए हरियाणा, पंजाब, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली प्रदेश के भारतीय नागरिक जिला और तहसील स्तर पर अप्लाई कर सकते हैं.

अप्लाई करने के लिए कुछ एलिजिबिलिटी चाहिए जिसे ध्यान से पढ़े:

• एप्लिकेंट को भारतीय नागरिक होना चाहिए.

• एप्लिकेंट की उम्र कम से कम 21 और अधिकतर 60 साल हो.

• एप्लिकेंट ने कम से कम 12वीं या समकक्ष पास हो.

• एप्लिकेंट की इन्वेस्टमेंट क्षमता 10-15 लाख रुपये होनी चाहिए.

• एप्लिकेंट के पास सिलेंडर के स्टोरेज के लिए 21*26 मीटर डाइमेंशन की प्लाट होनी चाहिए या पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन (PESO) के चीफ मैनेजर द्वारा एप्रूव्ड 5000 किलोग्राम LPG स्टोरेज के लिए गोदाम होनी चाहिए.

आपको बता दें कि IBP गैस देश के 9 राज्यों में उपलब्ध है और इनके लाखों उपभोक्ता हैं.

कैसे अप्लाई करें?

• ibpgas.in पर जाकर एप्लीकेशन लेटर डाउनलोड किया जा सकता है.

• किसी भी क्वेरी के लिए ibpsgas@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है.

• आप 8222022022 नंबर पर कॉल करके अप्लाई करके भी जानकारी ले सकते हैं.

Previous articleडीएम की गाय चोरी, पुलिस जाँच में जुटी
Next articleISRO: PSLV ले उड़ा 31 सैटेलाइट