रायबरेली। अपनी प्रमुख मांगों को लेकर आगामी 19 दिसंबर को उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षकसंघ का एक दिवसीय धरना इको गार्डन पार्क में होगा। जिसमें मु यत: स्थाई मान्यताप्राप्त जूनियर हाई स्कूलों को अनुदान सूची पर लेने प्रोन्नत वेतनमान अनुमन्नतासूची, पुरानी पेंशनबहाली आदि प्रमुख मांगों को रखा जायेगा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अवधेश मिश्र नेबताया कि विगत 12 वर्षों से एक भी विद्यालय अनुदान सूची पर नहीं लिए गए। इन विद्यालयों मेंपढ़ा रहे शिक्षक भुखमरी के कगार पर हैं। इनको जीवन यापन करने के लिए विद्यालयों कोअनुदान सूची पर लिया जाए, जिससे समाज में यह शिक्षक भी सम्मानित जीवन जी सकें। जब तक प्रदेश के सम्पूर्णविद्यालय अनुदान सूची पर नहीं लिए जाते हैं तब तक संगठन संघर्ष करता रहेगा। संगठनकी प्रथम मांग असहायिक जूनियर हाई स्कूलों को अनुदान दिलाना ही है। यह जानकारीउत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ शाखा रायबरेली के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंहने दी। उन्होंने बताया कि अनुदान सूची शीघ्र जारी की जाए। यह शिक्षक व सरकार केहित में सर्वोपरि है। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने सभी अध्यापकों कर्मचारियों से 19 दिसंबर को विद्यालय बंदकरके धरने में प्रतिभाग करने के लिए आग्रह किया।