रायबरेली। भारतीय जनता पार्टी द्वारा तीन दिवसीय स्वच्छता अभियान का शुभारंभ सुभाष चंद्र बोस चैराहा सिविल लाइन में सुभाष चंद्र बोस जी के प्रतिमा को साफ करके शुरू किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेेत्रीय अध्य्ाक्ष भाजपा अवध क्षेत्र सुरेश चंद्र तिवारी रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने नेता जी की प्रतिमा को साफ करने में सहयोग किया। सुरेष चंद तिवार ने कहा कि देष की स्वतंत्रता में नेता जी सुभाष चंद्र बोस का बड़ा योगदान है। उनका नारा ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा’ आज भी प्रचलित है। यह जानकारी प्रभारी अवध क्षेत्र के सह मीडिया सतबीर सिंह राजू ने दी। श्री तिवारी ने बताया कि यह तीन दिवसीय स्वच्छता अभियान में महापुरुषआंे की प्रतिमाओं कि साफ-सफाई तथा उनके स्थानो को साफ रखने का अभियान चलाया जा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि हमारा संकल्प ‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’ है उसी क्रम में यह अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम देव पाल जिला अध्य्क्ष, सुरेन्द्र सिंह, प्रेम मिश्र, दिनेश त्रिपाठी, आरबी सिंह, सत्येंद्र सिंह, अभिलाष कौशल, सुभाष झा, संतोष गुप्ता, संतोष पांडेय, सौरभ पांडेय, अमरेश मौर्य, अखिलेश तिवारी, मोहित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।