शिवगढ़ (रायबरेली)। जिले के शिवगढ़ स्थित राजमहल में चल रही राज्य स्तरीय केएमसी नर्स कार्यशाला के चतुर्थ बैच का कंगारू मदर केयर प्रशिक्षण संपन्न हुआ। कार्यशाला के समापन पर उत्तर प्रदेश के 108,102 एंबुलेंस सेवा के महाप्रबंधक पराग प्रसाद वरद पांडेय, कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब की डायरेक्टर आरती कुमार, सीएचसी एचईओ जयराम यादव, सीइएल टीम के प्रमोद सिंह, शरद यादव, अन्नू अग्रिमा आरती, सीता ने सभी केएमसी नर्सों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। तीन दिवसीय कार्यशाला के दौरान जिला महिला चिकित्सालय गाजीपुर से आई स्टाफ नर्स अर्चना यादव, अर्चना कुमारी, गोंडा से अभय प्रताप सिंह, आकृति यादव, गोरखपुर से सीमा, शिखा शुक्ला, हमीरपुर से अंजू, मनी प्रभा तिवारी, सुल्तानपुर से हेमलता, सरोज, हरदोई से सीमा द्विवेदी, विकास श्रीवास्तव, हाथरस से हरदेई, प्रवेश कुमारी, जालौन से आरती, दीप्ती देवी, सुष्मिता यादव, महिला चिकित्सालय मऊ से रोजी, ममता चौहान रायबरेली से अनीता देवी रुची यादव सहित नर्सों ने साक्षी, प्रगति, सक्षम व केएमसी चैम्प ग्रुप बनाकर वैज्ञानिकों के साथ समागम करके नवीनता के साथ सकुशल कंगारू केयर प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान सभी ग्रुपों ने अभिनय करके नाटकीय तरीके से बाकायदा केएमसी देना, स्तनपान के सही तरीकों एवं केएमसी बाइंडिंग करना, केएमसी लाउंज में मां और परिवार की काउंसलिंग करना सीखा। कार्यशाला में कराई गई तरह-तरह की क्रियाओं एवं गतिविधियों में प्रथम स्थान हासिल करने वाले सक्षम ग्रुप को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं द्वितीय पुरस्कार से प्रगति ग्रुप को नवाजा गया। जालौन से आई केएमसी नर्स आरती ने कहा कि शिवगढ़ में आकर लगा की हम स्वर्ग में आ गए हैं। यहां केएमसी देना सिखाया ही नहीं गया बल्कि केएमसी देना दिखाया भी गया है। समापन पर मुख्य अतिथि पराग प्रसाद वरद पांडेय ने नर्सों को संबोधित करते हुए कहा कि नवजात शिशुओं की सुरक्षा आपके हाथ में है। नवजात शिशुओं को केएमसी दिलाने के लिए उनकी माता-पिता व परिवार को प्रेरित करके आप सभी स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकते हैं।