डलमऊ (रायबरेली)। क्षेत्र में तहसील प्रशासन की नाक के नीचे इन दिनों भूमाफियाओं का बोलबाला है। ओहदेदार भूमाफियाओं ने सफेदपोश नेताओं से मिलकर न्यायालय में चल रही एक जमीन को मुकदमें के दौरान ही खरीद डाला है। जानकारी जब उस महिला को हुई तो जो जमीन की कई वर्षों से पैरवी कर रही उस विधवा महिला के पैरोंतले जमीन खिसक गई। महिला ने उपजिलाधिकारी को शिकायत करते हुए विक्रय को निरस्तकिये जाने की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार मियांटोला नगर पंचायत डलमऊ निवासिनी श्रीमती शांति देवी पत्नी घुरई ने बुधवार को एसडीएम जीतलाल सैनी को शिकायत करते हुये बताया कि मेरी टाउन एरिया जेड ए की गाटा संख्या 1610 जो मेरे पूर्वजों के नामदर्ज है लेकिन गलती से फर्जी ड्राफ्ट बनाकर इंतेखाब बना लिया है। जिसका मुकदमा वादसंख्या टी-2015, 1058, 05663 जरिये वरासत श्रीमती शांति देवी बनाम बेनी प्रसाद का मुकदमा नायब तहसील डलमऊ के न्यायालय में चल रहा है। जिसमें 28 दिसंबर की नीयत है लेकिन एक चर्चित भूमाफिया जो दो गनर केसाथ चलता है उसने प्रशासन को चुनौती देते हुये जमीन को खरीद लिया है।