रायबरेली। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जयशंकर बाजपेई की सातवीं पुण्यतिथि सपा की सरेनी विधान सभा इकाई के तत्वाधान में एकता दिवस के रूप में उनके पैतृक निवास ऐहार में मनायी गयी। सपा के जिलाध्यक्ष राम बहादुर यादव ने बाजपेयी जी के चित्र पर माल्यर्पण किया व श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाजपेयी लोहिया के सच्चे अनुयायी थे। नेता जी मुलायम सिंह यादव के सानिध्य में आकर समाजवादी पार्टी के लिए तन-मन-धन से काम किया। मुलायम सिंह यादव कई बार रायबरेली-लालगंज रोड पर स्थित बाजपेयी के आवास भी आये थे। स्व. बाजपेयी ने ब्राहम्ण महासभा का गठन कर ब्राहम्ण जाति के सैकड़ों लोगों को सपा से जोडऩे का काम किया। सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राम प्रसाद उर्फ रामे यादव ने बाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाजपेयी जी मृदुभाषी थे और गरीब अमीर सभी का आदर करते थे। सपा नेता बृजलाल तिवारी ने कहा कि बाजपेयी ने अपने आवास से सपा के लोकसभा प्रत्याशी सुरेन्द्र बहादुर सिंह के चुनाव का संचालन कराया था। लोहियावाहिनी के अध्यक्ष मो. साहिल ने कहा कि बाजपेयी जी युवा कार्यकर्ताओं के हमेशा मनोबल बढ़ाते थे। इस अवसर पर उनकी पत्नी श्रीमती राजकुमारी बाजपेई ने गरीबों को ठंड से बचाने हेतु कंबलों का वितरण किया। बाजपेयी जी के पुत्र अशोक बाजपेयी ने आगन्तुक सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अनुज अवस्थी, मनोज शुक्ला, बबलू यादव, पवन यादव, बृजलाल तिवारी, लक्ष्मी तिवारी, जितेन्द्र कुमार, संतोष पाण्डेय, रवीन्द्र दुबे, दीपू लोधी, इन्द्र्रदेव चौधरी आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।