कंगारू केयर सरल व प्रभावी तरीका : डा. गोयल

147
Raebareli News : कंगारू केयर सरल व प्रभावी तरीका : डा. गोयल

शिवगढ़ (रायबरेली)। कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब सक्षम के सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार, एनएचएम एवं क युनिटी एंपावरमेंट लैब के समन्वित सहयोग से राज्य स्तरीय केएमसी नर्स कार्यशाला आयोजित की जा रही है। जिसके छठवें बैच का शुभारंभ एनएचएम से उत्तर प्रदेश की स्ट्रेट प्रोग्राम मैनेजर डा. सुधा गोयल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

डा. सुधा गोयल ने केएमसी नर्सों को संबोधित करते हुए कहा कि कंगारू केयर लो बर्थ वेट एवं कम वजन के नवजात शिशुओं को बचाने का एक बहुत ही सरल एवं प्रभावी तरीका है। जिससे फ्री ऑफ कॉस्ट न केवल नवजात शिशुओं की जान बचाई जा सकती है। बल्कि कंगारू केयर देकर नवजात शिशु का तीव्र गति से शारीरिक एवं मानसिक विकास किया जा सकता है। समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित साक्षी एवं उनकी मां व मौसी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित लोकबंधु हॉस्पिटल लखनऊ के डॉ. बृजेश कुमार, सिस्टर प्रिया ने कार्यशाला में मथुरा जिले से आई बबिता, नीतू श्रीवास्तव, झांसी से आई नीलम कुमारी, शैलजा, मेरठ की सरिता यादव, सोनाक्षी प्रभाकर, मिर्जापुर की अनीता सिंह, श्वेता, मुरादाबाद की संगीता शर्मा, पूजा महेश्वरी, मुजफ्फरनगर की आमना, नेहा, पीलीभीत की रेनू दिवाकर, रोली शर्मा मणिपुर की रुचि यादव, कमला देवी रामपुर की प्रतिमा सक्सेना, शहनाज, सहारनपुर की संगीता देवी, उमराना से आई खुशबू पाल, सीमा देवी, रीतू वर्मा, दीपिका व अग्रिमा कमलेश कुमारी, माया देवी, निर्मला को प्रशस्ति पत्र देकर स मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित साक्षी भारत की ओ पहली लो बर्थ वेट बेटी हैं। जिनका जन्म वर्ष 2004 में हुआ था। जन्म के समय 700 ग्राम की जन्मी इस बच्ची के शरीर के सभी अंगों का पूर्ण रूप से विकास भी नहीं हुआ था। साक्षी की मां ने कहा कि जिस समय साक्षी का जन्म हुआ था यह नहीं पता था की वह बेटी है या बेटा। जिसको कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब के सार्थक प्रयास से मैंने और हमारे परिवार के सदस्यों ने केएमसी देकर एक नया जीवन दिया था। प्रेम उर्फ संतोष एवं सीइएल टीम ने केएमसी गीत गाकर मन मोह लिया। मौके पर सीइएल की निदेशक आरती कुमार, अग्रिमा आरती, समन्वयक शरद यादव, नर्सिंग कोच पूजा त्रिपाठी, सीमा यादव, हीना मल्होत्रा, आरजीएटीम से अन्नू, सना, मोनी ,रचना, केएमसी होम काउंसलर अनिल त्रिवेदी, अनूप आदि मौजूद रहे।

Previous articleएक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
Next articleकांग्रेस का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न