आधा दर्जन एमओआईसी को लगाई कड़ी फटकार, दी चेतावनी
रायबरेली। डीएम संजय कुमार खत्री ने जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बचत भवन सभागार में आयोजित बैठक अध्यक्षता करते हुए कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति न पाये जाने पर एमओआईसी खीरों, जतुवा टप्पा, सरेनी, शिवगढ़ आदि को कड़ी फटकार लगाते हुए समस्त एमओआईसी चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिये कि लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाई जाये तथा जननी सुरक्षा योजना भुगतान के लाभार्थियों व आशाओं को ससमय भुगतान करें।
उन्होंनें कहा कि वित्त एवं लेखाधिकारी यह देखे की भुगतान व्यय में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। साथ ही वित्तीय नियमों की अनदेखी न हों। उन्होंने कहा कि एमओआईसी चिकित्सालय का चिकित्सक होने के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी है। अत: वह भुगतान सम्बन्धी कार्यों में विशेष सर्तकता बरतें। उन्होंने सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि अपने विभाग के लेखाधिकारी से सभी एमओआईसी का प्रशिक्षण करावा दें। एमओआईसी क्षेत्र में कार्य कर रही आशाओं व एएनएम को कार्यों पर पूरी तरह से नजर रखें। डीएम ने कहा कि नियमित टीकाकरण से सम्बन्धित कार्य जमीनी स्तर पर दिखाई पड़े। नियमित टीकाकरण से फील्ड वर्कर को भी जोड़ा जाये। आशा, एएनएम आदि द्वारा नियमित टीकाकरण की बैठक पूर्व में ही होती है। कार्य योजना का भली-भांति क्रियान्वयन किया जाता है। उन्होंने कहा कि आशाओं, एएनएम जो उत्कृष्ट कार्य करती है जिन्हें जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाता है। जेएसवाई का खर्च जिनका कम दिखाया जा रहा है। अधीक्षक सरकार की मंशा के अनुरूप खर्चा कर योजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षित प्रगति लायें। श्री खत्री ने कहा कि योजनान्तर्गत जो कार्य कराये जा रहे हैं वह शासन की मंशा के अनुरूप कराये। जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। इस मौके पर सीएमओ डा. डीके सिंह, एसीएमओ डा. चक, महिला सीएमएस रेनू सहित सभी एमओआईसी व अधीक्षक उपस्थित रहे।