लालगंज (रायबरेली)। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए जिले की 40 सदस्यी टीम लखनऊ के लिए रवाना हुई। लखनऊ के चारबाग स्थित अग्रवाल कॉलेज में 29 और 30 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में 36वीं सबजूनियर तथा चौथी कैडिट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिले की टीम कोच डिम्पी तिवारी, आकाश त्रिवेदी तथा टीम मैनेजर मो. आसिफ के देखरेख में रवाना की गई। रायबरेली जिला ताइक्वांडो के सचिव अताउर रहमान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाला खिलाड़ी उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगा।
टीम में सब जूनियर कैटेगरी बालिकाओं में जी सोनाली, निमिषा यादव, शिखा नैंसी, सोनिया, तमन्ना भूसाल, दिक्षा जितेन्द्र यादव, दिव्या सिंह एवं बालकों में वैभव सिंह, विनायक सोनी, तरून भूसाल, सौर्य जीतेन्द्र यादव, अमान मंसूरी, अधिराज सिंह, सनी कुमार, सौरभ यादव, अनुराग पाल, गौरव यादव, तन्मय गुप्ता, अमन षर्मा तथा कैडिट बालक में आयुष चौधरी, डी. अभय कुमार, सूजल गुप्ता, अरून मौर्य, आलोक बाजपेई, आषुतोष सिंह, नोसिध शर्मा, श्रृयस गुप्ता, यसवीर यादव, शिवम रावत, शिवांश चौधरी बालिकाओं में पावनी कसेरा, एकता शर्मा, आयुषी चौरसिया तथा पुम्से की प्रतियेगिता के लिए सब जूनियर बालक में वैभव सिंह, कुनाल राजवंशी एवं बालिका में तमन्ना भूसाल, जानवी बोनी तथा कैडिट बालक में हर्ष कश्यप व डी अभय कुमार एवं बालिका में पावनी कसेरा प्रतिभाग करेंगी।