मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रदर्शन

133

रायबरेली। 12 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रांतीय आवाहन पर महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने अपने दो दिवसीय कलम बंद हड़ताल की शुरुआत मंगलवार को की। विकास भवन में एकत्र होकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं ने प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी करने का आरोप लगाकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की धरने को संबोधित करते हुए संघ की जिलाध्यक्ष अनीता ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को योगी सरकार से उम्मीद थी कि वह अपने वादे के अनुसार काम करेगी लेकिन सरकार का रवैया आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के प्रति पूरी तरह से उदासीन रहा है सरकार ने सुविधाएं देने के लिए अब तक अपना वादा पूरा नहीं किया है। महामंत्री शीला वर्मा ने कहा कि यदि सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं के मानदेय की वृद्धि का शासनादेश तत्काल जारी न किया तो पूर्ववर्ती सरकारों की भांति योगी सरकार को भी आने वाले समय में आंगनबाड़ी कर्मियों का कोप भाजन बनना पड़ेगा। संघ के संरक्षक अनूप मिश्रा ने कहा कि भले ही भाजपा सरकार ‘सबका साथ- सबका विकास’ के आधार पर काम करने का दावा कर रही हो लेकिन आंगनबाड़ी बहनों की समस्याओं के निस्तारण में यह सरकार पूरी तरह से उदासीन है। कार्यक्रम का संचालन हरिश्चंद ने किया। इस मौके पर रेखा मिश्रा, सरोज यादव, सुनीता शुक्ला, सरिता सिंह, मंजू चैधरी, मीना सोनकर, किरण यादव, पुष्पा रावत, मीना तिवारी, स्वर्ण सुंदरी, पूनम त्रिवेदी आदि मौजूद रहीं।

Previous articleजिले के बाल साहित्यकार डाॅ. चक्रधर नलिन का निधन
Next articleअवैध कब्जा हटाये जाने की डीएम ने ग्रामीणों से की शिकायत