है नमन उनको……..इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गए हैं

333

सलोन (रायबरेली)। ” है नमन उनको कि जो यश-काय को अमरत्व देकर, इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गए हैं। है नमन उनको कि जिनके सामने बौना हिमालय, जो धरा पर गिर पड़े, पर आसमानी हो गए हैं।” अपने हक और स्वाभिमान की लड़ाई लड़ने वाले शहीद किसानों को कुछ ऐसे ही मनोभावों के द्वारा बुधवार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीदों की याद में हर वर्ष की तरह इस बार भी करहिया चौकी में स्थित शहीद स्मारक पर स्थानीय प्रशासन द्वारा शहीद किसानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। वर्षों पूर्व शहीद किसानों के नेता झुनकू सिंह व ब्रजपाल सिंह द्वारा एक जनांदोलन छेड़ा गया था, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों किसानों के साथ भाग लेने पहुंची करहिया ग्राम सभा की भगतिन भी पहुंची। तत्कालीन पुलिस के थानेदार झंडे को नीचे गिराकर उसका अपमान करना चाहते थे लेकिन भगतिन तिरंगे से लिपट गयी, और तिरंगे को जमीन पर नहीं गिरने दिया। इस बात से खिसियाये थानेदार ने उठकर झुनकू सिंह की छाती में पिस्तौल की गोलियां दाग दी। झुनकू देश के लिये शहीद हो गये। अपने क्षेत्र के स्वाभिमान की रक्षा के लिए शहादत देने वाले अमर शहीदों को सलोन की सलोनी माटी युगों-युगों तक याद करती रहेगी।शहीद स्मारक पर उपजिलाधिकारी आशीष सिह, पूर्व सीडीओ वीके सिह व अन्य स्थानीय अधिकारियों ने पहुंचकर ज्ञात-अज्ञात शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। कन्या जूनियर बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्टाल व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।उपजिलाधिकारी ने कहा कि मेरा पूरा प्रयास होगा कि इस शहीद स्थल को बहुत ही भव्य तरीके से सुसज्जित करके बनाया जाएगा।उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवा पीढ़ी अपने शहीदों को जान पाती है। कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्राओं को उपजिलाधिकारी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी अरुण सिह, जय सिह सेंगर, रमेश रावत, नीलम वर्मा, शीतल मिश्रा, दुर्गा बख्स सिह, अपूर्वा श्रीवास्तव, अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ साधना शर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख राम सजीवन यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ प्रजापति, बिट्ठल पांडेय सहित तमाम किसान मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन एसएस पांडे रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा द्वारा किया गया।

Previous articleमांगों को लेकर कर्मचारियों ने की हड़ताल
Next articleबच्चों को पिलाया जा रहा था पाउडर वाला दूध, ग्रामीणों ने काटा हंगामा