महराजगंज (रायबरेली)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सात जनवरी से 20 जनवरी तक चलने वाले समाजवादी विकास विजन एवं सामाजिक न्याय कार्यक्रम के तहत तीसरे दिन बछरावां विधान सभा के पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने कार्यकताओं के साथ गोहन्ना सहित कई गांव में घर-घर जाकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किये गए विकास कार्यों को बताया। 11 जनवरी को होने वाली सपा की जनसभा के स्थल अतरेहटा कोल्ड स्टोर को भी देखा। पूर्व विधायक अकेला ने बताया कि अखिलेश सरकार में नौजवानों को लैपटॉप, बेरोजगारी भत्ता व समाजवादी पेंशन सहित कई अन्य लाभकारी योजनाएं जनहित में शुरू की गई थी जिसको भाजपा सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है। भीषण ठंड में किसान परेशान है। पूरी तरह रात भर जागकर अपनी फसलों की आवारा पशुओं से रखवाली कर रहा है। इस मौके पर सुधीर साहू, वीरेंद्र कुमार यादव, रजनीश कुमार, पूर्व प्रधान बाबूलाल, अभिषेक यादव, डम्मा सिंह, बाबू चंद यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष गुड्डू सिंह, मेजर सिंह, भोले, राम कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।