शिवगढ़ (रायबरेली)। क्षेत्र के ओसाह गांव के रहने वाले होनहार युवा विनय कुमार पुत्र कुंज बिहारी ने शिक्षा शास्त्र से नेट परीक्षा पास कर समूचे जिले को गौरवान्वित कर दिया है। बताते चलें विनय ने गांव के प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय से शिक्षा गृहण करने के पश्चात कभी पीछे मुडक़र नहीं देखा। इतना ही नहीं विनय ने कम समय सीमित संसाधनों से बगैर किसी कोचिंग के नेट परीक्षा में शिक्षा शास्त्र से यूपी 58 सीटों में अपना मुकाम हासिल करके साबित कर दिया है कि यदि मन में लगन और दृढ़ विश्वास हो तो मंजिल दूर नहीं ऊंचे-ऊंचे पदों को प्राप्त किया जा सकता है। यहीं नहीं विनय ने दयानंद बछरावां पीजी कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के पश्चात शिक्षा शास्त्र, समाजशास्त्र एवं इंग्लिश से ट्रिपल परास्नातक करने के साथ ही बीएड, सीटीईटी, यूपीटीईटी जैसी महत्वपूर्ण डिग्रियां भी हासिल कर रखी हैं। यह वर्तमान में एलएलबी की पढ़ाई कर रहे हैं। यूपी के 58 बच्चों में रायबरेली का परचम फहराने होनहार युवा विनय कुमार को शिवगढ़ क्षेत्र के कुछ युवा अपना आदर्श तो कुछ युवा अपना रियल हीरो मानने लगे हैं। सपा के बछरावां विधान सभा अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महराजगंज, युवा भाजपा नेता आंशू सिंह, आरपीटी पब्लिक स्कूल ओसाह के प्रबन्धक संजय मोहन त्रिवेदी, विपिन पाण्डेय, नन्द किशोर तिवारी, मनोज त्रिवेदी ने विनय को बधाई देते हुए कहा कि माटी के इस लाल ने माता-पिता, क्षेत्र एवं जिले को गौरवान्वित कर दिया है।