पूर्व आईएएस अधिकारी ब्रह्म दत्त को अंशकालिक गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया गया है.
पूर्व आईएएस अधिकारी ब्रह्म दत्त को अंशकालिक गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया गया है. बैंक ने शनिवार को यह जानकारी दी है. ब्रह्म दत्त यस बैंक के निदेशक मंडल के सदस्य भी हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने इसकी मंजूरी दे दी है. यस बैंक देश में निजी क्षेत्र का चौथा सबसे बड़ा बैंक है.
शेयर बाजार को दी जानकारी
शेयर बाजार को दी गई जानकारी में यस बैंक ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकिंग नियमन कानून-1949 के प्रावधानों के अनुसार और ब्रह्म दत्त के अनुभव को देखते हुए उनकी नियुक्ति की अनुमति दे दी है. वह चार जुलाई 2020 तक इस पद पर रहेंगे.
2013 से बैंक से जुड़े हैं
ब्रह्म दत्त यस बैंक से जुलाई 2013 बैंक में स्वतंत्र निदेशक के तौर पर शामिल हैं. साथ ही पिछले करीब साढ़े पांच साल में वह निदेशक मंडल की करीब करीब सभी उप-समितियों में रहे हैं. वर्तमान में वह नियुक्ति और वेतनभत्ता समिति के अध्यक्ष हैं.
केंद्र व राज्य सरकार में भी रहे
दत्त ने 37 साल की सरकारी सेवा में केंद्र सरकार और कर्नाटक सरकार के अहम विभागों में कार्य किया है. सेवानिवृत्ति के समय वह केंद्रीय सचिवालय और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में सचिव थे.