शिवगढ़ (रायबरेली)। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में तीसरे दिन सोमवार को भी डॉक्टर एलपी सोनकर व फिजियोथैरेपिस्ट अनुराग तिवारी, डॉक्टर सौरभ सिंह, डॉक्टर फार्मासिस्ट अनुपम शुक्ला द्वारा सीएचसी शिवगढ़ प्रांगण में कैंप लगाकर दिव्यांगों एवं वृद्धों को छड़ी, बैसाखी एवं वाकर का नि:शुल्क वितरण किया गया।उपकरण पाकर वृद्धों एवं दिव्यांगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लाभार्थी,खुशीराम, पार्वती, फूलमती, श्यामलाल,रामनाथ, रामदास, रामविलास,जागेश्वर, जगजीवनराम सहित उपस्थित सभी वृद्धों एवं दिव्यांगों ने सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर एलपी सोनकर व फिजियोथैरेपिस्ट अनुराग तिवारी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खूब दुआएं दी। फिजियोथैरेपिस्ट डा. अनुराग तिवारी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन की ओर से दिव्यांग एवं वृद्धों के लिए उठाया गया कदम बहुत ही सराहनीय है, जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है। वहीं स्टिक,बैसाखी एवं वाकर पाकर खुशी से अभिभूत वृद्धों दिव्यांगों ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि जीवन यह ऐसी अवस्था होती है जिसमें सबसे ज्यादा भरोसा अपनी छड़ी पर ही होता है। जिसके सहारे चलने से जहां जिंदगी किसी पर भार बनती है। वहीं शरीर का रक्त संचार ठीक तरह से होता है। इस मौके पर अनूप शुक्ला, हरिशंकर, संदीप वर्मा,सपना अखिलेश्वर श्रीवास्तव शहीद लोग मौजूद रहे।