अवैध कच्ची शराब पर नगराम पुलिस का शिकंजा, बड़ी मात्रा धंधकती मिली भट्ठियां

321

लखनऊ। नगराम ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बना रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बाकी साथी मौके से भागने में सफल रहे। पकड़े गए युवक रमेश (50), श्यामू उर्फ अजीत (26) बाजू का पुरवा गोसाईगंज लखनऊ के रहने वाले हैं। पकड़े गए युवक कई महीनों से शराब बनाने के कारोबार में संलिप्त थे और बड़ी मात्रा में शराब बनाकर गोसाईगंज, मोहनलालगंज आदि इलाकों में इसकी सप्लाई कर रहे थे।

बुधवार की सुबह एसआई अरविंद कुमार मय हमराही के साथ संदिग्ध व्यक्तियों व अवैध शराब निर्माण की धरपकड़ चेकिंग के दौरान करोरा बाजार में मौजूद थे। तभी मुखबिर की सूचना पर पता चला की ग्राम देवती नहर पुलिया के पास स्थित पुराने बंद पड़े भट्टे के पास बनी झाड़ियों में बड़ी मात्रा में शराब बनाने का अवैध कारोबार चल रहा है । मुखबीर के बताए रास्ते पर पुलिस पहुंची तो देखा कारोबारी बड़ी ही सतर्कता के साथ शराब के कारोबार में संलिप्त थे। पुराने बंद पड़े भट्टे के पास एक बड़ा सा गड्ढा बना हुआ था उसी गड्ढे के चारों तरफ शराब की भटिया चढ़ी थी। जिसमें बड़ी मात्रा में शराब बनाई जा रही थी उस गड्ढे के चारों तरफ मिट्टी का ढेर लगा हुआ था और गड्ढे के ऊपर से पेड़ों की सूखी टहनियां पड़ी हुई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रमेश (50) श्यामू उर्फ अजीत (26) को मौके पर धर दबोचा बाकी उनके साथी मौके से भाग निकले। पकड़े गए युवक बाजू का पुरवा गोसाईगंज लखनऊ के रहने वाले हैं। पकड़े गए युवकों के पास से शराब बनाने की सामग्री पांच बड़े पतीला, 5 बड़े ड्रम कांच की बोतलें, पिपिया, प्लास्टिक की बोतलें, प्लास्टिक के डिब्बे ,120 लीटर कच्ची शराब, 20-25 बोरी लहन बरामद हुआ। लहन का नमूना लेकर लहन को नष्ट करवा दिया गया है। शराब को सील मोहर कर जांच के लिए भेज दिया गया। नगराम थानाध्यक्ष रमेश चंद्र ने बताया फरार आरोपियों की तलाश चल रही है। पकड़े गए आरोपियों को आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है।

प्रमोद राही, लखनऊ

Previous articleबेटियों के इस जज्बे को सलाम जिसे देखकर हर कोई बांध रहा तारीफों के पुल
Next articleचौपाल लगाकर एसडीएम ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं