प्रमुख सचिव ने स्पीड रडार व सडक़ सुरक्षा कार्यशाला का किया उद्घाटन

161

रायबरेली। प्रदेश के प्रमुख सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग/नोडल अधिकारी जनपद नवनीत कुमार सहगल ने त्रिपुला स्थित फिरोज गांधी पालिटेक्निक में स्पीड रडार उद्घाटन एवं सडक़ सुरक्षा कार्यशाला का दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा हेतु स्पीड रडार निश्चय ही आम जन को सडक़ दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करेगा। उन्होंने कहा कि मानव जीवन बहुमूल्य है। पलभर की लापरवाही से जान जोखिम में नहीं डालना चाहिए। इसे गाड़ी की स्पीड प्लेट नम्बर की जानकारी हो जायेगी तथा साथ ही गति की रियल टाइम व स्पीड पता चलेगी। साथ ही नियमों के उल्लंघन पर प्रभावी कार्यवाही भी की जायेगी। प्रमुख सचिव ने कहा कि यातायात व सडक़ सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूकता के साथ ही नियमों का पालन करने पर जोर दें।

जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कहा कि सडक़ पार करते समय पहले दायें फिर बायें देखकर तय कर ले कि दोनों ओर से कोई वाहन तो नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि स्पीड रडार से ई-चालान भी आज से शुरू हो गया है। छोटे वाहन की स्पीड यदि 60 से अधिक व बड़े वाहन की स्पीड 40 से अधिक है तो रडार के माध्यम से मालूम होने पर ई-चालान तत्काल काट दिया जायेगा। साथ ही ऐसे चालको के विरूद्ध कठोर कार्यवाही भी की जायेगी। कार्यशाला को नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, अपर परिवहन आयुक्त गंगाफल, एआटीओ प्रर्वतन संदीप जायसवाल, एआरटीओ प्रशासन संजय कुमार तिवारी व एसडीएम सदर शशांक त्रिपाठी ने सम्बोधित किया। एसडीएम सदर द्वारा स्पीड रडार के सम्बन्ध में पावर प्वाइन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई। इस मौके पर नगर मजिस्टे्रट जयचन्द्र, एडी सूचना प्रमोद कुमार, पालिटेक्निक के प्राचार्य सहित बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।

Previous articleप्रमुख सचिव ने किया जर्सी प्रजनन केन्द्र व आईएचएसडीपी का निरीक्षण
Next articleगांजे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार