महराजगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे शिवदीन मजरे सलेथू में एक विवाहिता द्वारा अपनी सास, देवर व दो ननदों के विरुद्ध मिट्टी का तेल डालकर जलाने के प्रयास का मुकदमा कोतवाली में पंजीकृत कराया गया है। पुलिस ने पीडि़ता को मेडिकल कराने के लिए सीएचसी भेजा है।
जानकारी के अनुसार गांव निवासी रमाकांत की पत्नी आरती यादव (20) ने आरोप लगाया कि एक सप्ताह पहले वह अपने घर में मौजूद थी। तभी उसकी सास रामेश्वरी पत्नी रामकरन, देवर शिवाकांत और नंदे रूचि और शिवकांती ने उसे पकड़ कर उसके सिर पर मिट्टी का तेल डाल दिया और आग लगा दी जिससे उसका चेहरा बुरी तरह जल गया। किसी तरह उसने बचकर जान बचाई। भुक्तभोगी ने अपने पति के साथ कोतवाली पहुंचकर लिखित तहरीर कोतवाल को दिया, जिस पर कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार दुबे ने मुकदमा पंजीकृत कर पीडि़ता का मेडिकल चेकअप कराने के लिए भेजने का निर्देश दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।