गांजे और तमंचे के साथ तीन धरे गए

152
गांजे और तमंचे के साथ पकड़े गए अभियुक्त

डलमऊ (रायबरेली)। अपराधी सुधर जाए या फिर क्षेत्र छोडक़र फरार हो जायें, नहीं तो उनको सलाखों में ही रहना पड़ेगा। उक्त बातें कोतवाली प्रभारी ने तीन अभियुक्तों को जेल भेजने के दौरान कही। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के निर्देश पर चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के तहत डलमऊ कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने तीन युवकों को गांजा व तमंचों के साथ पकड़ जेल भेज दिया है। कोतवाल लक्ष्मीकांत मिश्र ने बताया की मैं और उपनिरीक्षक सुभाष सरोज व श्रीराम पांडेय, सिपाही शैलेश चन्द्र व देवेश दीक्षित चेकिंग के लिये महुहार जा रहे थे तभी रज्जन की कोयला भट्ठी के समीप एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिये। उक्त लोग पुलिस को देखकर भागने लगे जिस पर पुलिस को शक होने पर दौड़ाकर पकड़ लिया। नाम पूछने पर एक ने जिब्राइल पुत्र जलील निवासी बनियापुर थाना हथगाम जिला फतेहपुर बताया उसके पास से एक तमंचा 12 बोर व दो जिंदा कारतूस तथा दूसरे ने अपना नाम कलीस पुत्र छेददू निवासी बनियापुर थाना हथगाम जिला फतेहपुर बताया। तलाशी के दौरान डेढ़ किलो गांजा मिला। वही श्मशान घाट के पास से सरांय दिलावर डलमऊ निवासी रमेश कुमार पुत्र छेदीलाल को डेढ़ किलो गांजा के साथ पकड़ा। पकड़े गए तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

Previous articleपूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
Next articleआपसी भाईचारे के साथ खेलना चाहिए खेल: वीरेन्द्र