सलोंन (रायबरेली) । आज एसजेएस पब्लिक स्कूल में 70 वां गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रबंधक अनुज सिंह एवं प्रधानाचार्या ने झंडारोहण कर किया ।
कक्षा नौ के छात्र छात्राओं ने मार्च पास्ट कर के झंडे को सलामी दी । छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति कविता गीत और नृत्य के माध्यम से अनोखी एवं मनोरम प्रस्तुतियां दी । विद्यालय के शिक्षक ज्ञानेंद्र जी और शिक्षिका नीतू जी ने गणतंत्र के महत्व को बताते हुए वर्तमान में हो रही समाज की विसंगतियों को उजागर किया । अंत में प्रधनाचार्या जी ने बच्चों को देश निर्माण में उनकी भागीदारी को बताते हुए स्वच्छ भारत का आह्वान करते हुए बच्चों को एक अहम जानकारी दी कि स्कूल में आज से ही रजिस्ट्रेशन (नामांकन ) प्रारम्भ हो चुके हैं आप सभी अपने घर परिवार और संबंधियों को सूचित कर आप भी एस जे एस परिवार का हिस्सा बन सकते हैं ।
अनुज मौर्य रिपोर्ट