रायबरेली। उप्र उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट जगतपुर इकाई द्वारा लोक निर्माण विभाग के कथित अवर अभियंता (जेई) के मनमाने ढंग से कराये जा रहे कार्य व निर्माणाधीन कार्य से हो रही असुविधा से जिला प्राशासन को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में जन सुनवाई कर रहे नगर मजिस्ट्रेट ने एसडीएम ऊंचाहार को समस्या निदान के निर्देष दिए हैं। व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आशीष द्विवेदी ने प्रशासन को अवगत कराते हुए बताया कि जगतपुर-डलमऊ मार्ग पर रोड से पांच मीटर की दूरी पर विभाग द्वारा नाली निर्माण कराया जा रहा है जो की मार्ग के जन निकासी में निष्प्रयोज्य साबित होगी। साथ ही उक्त निर्माण से व्यापारी व रिहायशी दोनों ही पीड़ित हो रहें हैं। उन्होंने कहा कि नाली का निर्माण रोड से तीन मीटर की दूरी पर कराया जाये, जिससे आम जनमानस का हित प्रभावित नहीं होगा। साथ ही जल निकासी की व्यवस्था के लिए कराये जा रहे कार्य का लाभ भी लिया जा सकेगा। जगतपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल बाजपेयी ने बताया की पूर्व में जिलाधिकारी के आदेश पर डलमऊ से जगतपुर आने वाले मार्ग पर रोड से तीन मीटर पर नाली निर्माण कराया जा चुका है किन्तु जेई के व्यवहार से प्रतीत होता है वे जनमानस का नुकसान कर जबरन निर्माण की मंशा से कार्य कर रहे हैं। व्यापारियों के हस्ताक्षरित मांग पत्र में तीन मीटर पर निर्माण कराये जाने की मांग की गयी। इस अवसर पर जिला महामंत्री जीतेन्द्र सिंह, नगर अध्यक्ष सतीश वर्मा, राजीव राज, अनूप बाजपेयी, राजाराम अग्रहरि, गौतम सोनी, चन्दन मौर्या, कामता प्रसाद, मोहम्मद रजा, आदित्य चैहान, जवाहर लाल, सत्यम सोनी, मेवालाल, राम आधार, मोहम्मद हुसैनी, राजेश गुप्ता आदि व्यापारी उपस्थित रहे।