A/F के लिए कोई नियम है क्या!!

216

ना उम्र का बंधन हो।।
ना ट्रैफिक का नियम हो।।
बस बिना नम्बर प्लेट की गाड़ी हो ।।
भर्राटे भरना हो।।

शायद नयी बाइको पर कोई जवाबदेही नही है।

तभी तो खुले गगन के तले

बिना नंबर की बाइक चले।

रायबरेली। जी हां हम बात कर रहे हैं, नवंबर माह यातायात के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार सहित कई प्रदेशों की सरकारे मना रही है।

पर यहां बिना रजिस्ट्रेशन की गाड़ियां सड़क पर बढ़ रही हैं। यही नहीं बुजुर्गों से लेकर युवा तक बिना नंबर प्लेट की गाड़ी चलाने का मतलब शायद नहीं जानते कोई दुर्घटना हो जाने पर क्लेम कहां मिलेगा, किसको मिलेगा दूसरी बात हेलमेट लगाना तो दूर की बात।तस्वीर में आप देख सकते हैं कि उम्र के इस पड़ाव में भी हेलमेट लगाना और बिना नंबर प्लेट की गाड़ी को चलाना अपना शौक मान रहे हैं। युवा भी कहीं पीछे नहीं दूसरी तस्वीर हेलमेट लगा है पर 3 लोग सवार।हेलमेट पास नहीं है और नंबर प्लेट भी अप्लाई फॉर में है। शायद इस पर क्या कोई नियम और कानून लागू होता हैं ।

अनुज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

Previous articleदो बाइको की आपसी भिड़ंत में एक युवक की मौत 4 घायल
Next articleफरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल