Asian Games 2018: निशानेबाजी में लक्ष्य ने जीता सिल्वर, भारत के हिस्से चौथा मेडल

253

लक्ष्य ने कुल 50 शॉट्स में 43 सटीक निशाने लगाए. इस स्पर्धा की स्वर्ण चीनी ताइपे के कुंपी यांग ने जीता.

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में भारत के निशानेबाज लक्ष्य ने पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा के फाइनल में सिल्वर मेडल जीता है. फाइनल इवेंट में लक्ष्य को दूसरा स्थान मिला और वह सिल्वर मेडल अपने नाम करने में कामयाब हुए. इसी इवेंट में भारत के ही मानवजीत संधू भी एक समय पदक की दौड़ में थे, लेकिन 35 शॉट में उन्होंने कुल 26 का स्कोर किया था और इस वजह से वह पदक की दौड़ से बाहर हो गए.

लक्ष्य ने कुल 50 शॉट्स में 43 सटीक निशाने लगाए. इस स्पर्धा की स्वर्ण चीनी ताइपे के कुंपी यांग ने जीता. उन्होंने 48 का स्कोर किया. ब्रॉन्ज दक्षिण कोरिया के अहन डाएमयोंग के नाम रहा, जिन्होंने 30 का स्कोर किया. मानवजीत संधू पहले ही एलिमिनेट होकर पदक की दौड़ से बाहर हो गए थे.

इससे पहले आज भारतीय निशानेबाज दीपक कुमार ने निशानेबाजी प्रतियोगिता में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. इस इवेंट में हालांकि, रवि कुमार पदक नहीं जीत पाए. उन्हें चौथा स्थान प्राप्त हुआ.

लक्ष्य के सिल्वर के साथ भारत ने कुल 4 मेडल जीत लिए हैं, जिनमें एक गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज शामिल है. पदक तालिका में भारत अब सातवें स्थान पर बना हुआ है, जबकि 21 मेडल के साथ चीन पहले पायदान पर है.

Previous articleAsian Games 2018: विनेश फोगाट ने रचा इतिहास, जीता गोल्ड
Next articleAsian Games 2018: PM मोदी ने गोल्ड जीतने वाले बजरंग पूनिया को दी बधाई, हरियाणा सरकार ने दिया इनाम